छपरा(कोर्ट) : काॅलेज से घर जा रही छात्रा का रास्ते से अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप करने के मामले में बनाये गये अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय ने वारंट, इश्तेहार व कुर्की-जब्ती का आदेश दिया है. व्यवहार न्यायालय के एडीजे प्रथम सह पॉक्सो के विशेष न्यायाधीश उदय कुमार उपाध्याय ने गैंगरेप मामले में दर्ज भेल्दी थाना कांड संख्या 162/19 के अभियुक्तों डेरनी थाना क्षेत्र के पिरारीडीह निवासी नामजद अभियुक्त राणा प्रताप सिंह तथा भेल्दी के झौंवापट्टी निवासी राजेश सिंह और डेरनी थाने के रसूलपुर निवासी कृष्णा राय दोनों अप्राथमिकी अभियुक्त के विरुद्ध सीआरपीसी की धारा 82 व 83 के तहत इश्तेहार व कुर्की-जब्ती का आदेश दिया है. न्यायालय के उक्त आदेश को कांड के अनुसंधानकर्ता को हस्तगत भी करा दिया गया है.
Advertisement
गैंगरेप मामले के अभियुक्तों के विरुद्ध वारंट, इश्तेहार व कुर्की-जब्ती का आदेश
छपरा(कोर्ट) : काॅलेज से घर जा रही छात्रा का रास्ते से अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप करने के मामले में बनाये गये अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय ने वारंट, इश्तेहार व कुर्की-जब्ती का आदेश दिया है. व्यवहार न्यायालय के एडीजे प्रथम सह पॉक्सो के विशेष न्यायाधीश उदय कुमार उपाध्याय ने गैंगरेप मामले में दर्ज भेल्दी थाना […]
ज्ञात हो कि कांड के अनुसंधानकर्ता शिवनाथ राम ने उक्त मामले में बनाये गये अभियुक्तों के विरुद्ध वारंट, इश्तेहार और कुर्की का आदेश देने को लेकर एक आवेदन दिया. इसमें आइओ ने कोर्ट से आग्रह करते हुए कहा है कि घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है और अभियुक्तों के विरुद्ध उनके मन में घृणा है, जिसके कारण कोई भी दुर्घटना हो सकती है और विधि व्यवस्था पर असर पड़ सकता है. साथ ही सभी अभियुक्त पुलिस व लोगों के भय से भागे फिर रहे हैं.
घटना के कारण उत्पन्न हुई विशेष परिस्थिति एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर अभियुक्तों के विरुद्ध वारंट, इश्तेहार व कुर्की का एक साथ आदेश देने की कृपा की जाये. न्यायाधीश ने आइओ के आग्रह को स्वीकार करते हुए आवेदन को मंजूर कर आदेश जारी कर दिया. बताते चलें कि छात्रा 28 जून को अपने काॅलेज से मार्कशीट व सीएलसी लेकर घर जा रही थी.
रास्ते में झौवापट्टी के पास राणा प्रताप जो अपनी गाड़ी संख्या बीआरजीरोफोर-1321 पर अपने साथियों के साथ जा रहा था, ने छात्रा को जबर्दस्ती अपनी गाड़ी में उठा लिया और उसने तथा उसके दो साथियों ने छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. जब छात्रा बेहोश हो गयी तो सबों ने उसे बेहोशी की हालत में गड़खा बसंत रोड पर फेंक दिया और फरार हो गये. बेहोशी टूटने के बाद छात्रा ने अपने परिजन को सूचित किया और उनके साथ घर आयी तथा अगले दिन उसने राणा प्रताप समेत अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement