17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचसी में डॉक्टर के साथ प्रखंड प्रमुख ने की मारपीट

मशरक : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार की दोपहर बाद इलाज कराने पहुंचे प्रखंड प्रमुख ओपीडी में डॉक्टर से उलझ गये. कहा-सुनी मारपीट में बदल गयी. मौके पर उपस्थित स्वास्थ्यकर्मी तमाशबीन बने रहे. प्रखंड प्रमुख जितेंद्र राय के आक्रामक हमले से ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर राजीव रंजन (डेंटिस्ट) बुरी तरह जख्मी हो गये. बचाव में […]

मशरक : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार की दोपहर बाद इलाज कराने पहुंचे प्रखंड प्रमुख ओपीडी में डॉक्टर से उलझ गये. कहा-सुनी मारपीट में बदल गयी. मौके पर उपस्थित स्वास्थ्यकर्मी तमाशबीन बने रहे. प्रखंड प्रमुख जितेंद्र राय के आक्रामक हमले से ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर राजीव रंजन (डेंटिस्ट) बुरी तरह जख्मी हो गये. बचाव में उनकी हथेली फट गयी एवं सिर पर चोट आयी. चिकित्सक के साथ प्रखंड प्रमुख द्वारा मारपीट करने के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गयी.

घटना के बाद डरे-सहमे जख्मी चिकित्सक को आउटसोर्सिंग स्टाफ रूपेश कुमार तिवारी और रोगी कल्याण समिति के प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह द्वारा बीच-बचाव का प्रयास किये जाने की बात चिकित्सक द्वारा बतायी गयी. घटना के बाद सूचना मिलते ही डॉक्टर ज्योति शरण, स्थानीय डेंटल चिकित्सक आरपी सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा, यक्ष्मा सहायक अनिल कुमार सहित अन्य पहुंचे.
आक्रोशित स्टाफ ने अस्पताल में काम बाधित कर दिया. इससे कई मरीजों को वापस लौटना पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही मशरक बीडीओ रणजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, सअनि श्याम बिहारी पांडेय पीएचसी पहुंचे. लेकिन डॉक्टर काम पर लौटने से मना कर प्राथमिकी दर्ज करने एवं पूर्ण सुरक्षा देने की मांग पर अड़े रहे. इधर जख्मी चिकित्सक के आवेदन पर मशरक थाने में प्रखंड प्रमुख जितेंद्र राय पर डॉक्टर से मारपीट करने एवं काम बाधित करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें