21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक से घर जा रहे वृद्ध को वाहन ने मारी ठोकर, मौत

जलालपुर : प्रखंड के शंकरदयाल सिंह कॉलेज के समीप चरपहिया वाहन के धक्के से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चोखडा गांव निवासी 72 हीरा लाल राम के रूप में की गयी है. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद के नेतृत्व में शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया. […]

जलालपुर : प्रखंड के शंकरदयाल सिंह कॉलेज के समीप चरपहिया वाहन के धक्के से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चोखडा गांव निवासी 72 हीरा लाल राम के रूप में की गयी है. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद के नेतृत्व में शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया.

यह घटना तब घटित हुई जब पति-पत्नी शंकरदयाल सिंह कॉलेज के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा से पैसा निकाल कर अपने घर सड़क का किनारा पकड़ कर जा रहे थे.
जलालपुर की तरफ से तेज गति से छपरा की ओर जा रहे चरपहिया वाहन ने अनियंत्रित होकर वृद्ध को चपेट में ले लिया. इसके कारण वह सड़क पर गिर गया और छटपटाने लगा. इतने में वाहन चालक फरार हो गया. उधर इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने कॉलेज कर्मियों के सहयोग से घायल को जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा तब तक रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. उधर मौत की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में मृतक के परिजन इकट्ठा हो गये. पूरा अस्पताल परिसर रोने और चीखने से गूंजने लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें