वंशी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के तुर्कतेलपा गांव के ग्रामीणों ने नाली निर्माण एवं गली को ईंट सोलिंग करवाने की मांग जिला प्रशासन से की है. ग्रामीण करीमन प्रसाद, सुनीता देवी, मंजू देवी समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि नाली निर्माण एवं ईंट सोलिंग की मांग पंचायत के बैठक में कलमबद्व करवायी गयी है, लेकिन गांव में नाली निर्माण नहीं हुई जिसके कारण आवागमन करने के लिए नाली के गंदे पानी से होकर गुजरने को विवश हैं. इस सम्बंध में माली पंचायत के मुखिया ललन कुमार ने बताया कि शीघ्र ही नाली निर्माण एवं आवागमन के लिए गली को ईंट सोलिंग किया जाएगा.
BREAKING NEWS
ग्रामीणों ने की नाली निर्माण की मांग
वंशी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के तुर्कतेलपा गांव के ग्रामीणों ने नाली निर्माण एवं गली को ईंट सोलिंग करवाने की मांग जिला प्रशासन से की है. ग्रामीण करीमन प्रसाद, सुनीता देवी, मंजू देवी समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि नाली निर्माण एवं ईंट सोलिंग की मांग पंचायत के बैठक में कलमबद्व करवायी गयी है, लेकिन […]
ंसीओ ने अगलगी से क्षति का दिया 9800 रुपये का चेक
घोसी. अंचल अधिकारी अलका कुमारी ने आग लगने से हुई क्षति पर पीड़ित परिवार को 9800 रुपये का चेक दिया. सीओ ने बताया कि घोसी के बाजितपुर गांव के बुटाई पासवान की झोपड़ी में आग लग गयी थी. इसी मामले को लेकर राजस्व कर्मचारी से आकलन कराने के बाद पीड़ित परिवार को राजस्व कर्मचारी के पहचान पर सीओ ने आपदा विभाग के तहत चेक दिया. इस मौके पर प्रधान सहायक शक्ति कुमार प्रसाद एवं अंचल नाजिर राजीव कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement