18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 घंटे तक बाधित रही विद्युत आपूर्ति

बनियापुर : 33 हजार वोल्ट के तार में आयी तकनीकी गड़बड़ी को लेकर ब्रेकडाउन की वजह से बनियापुर में 20 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही. इस बीच विद्युत उपभोक्ताओं को गर्मी के मौसम में काफी परेशानी झेलनी पड़ी. रंजीत कुमार राय, कृष्णा राय, बाबूलाल महतो, अजय पासवान, फिरोज आलम, तस्लीम अंसारी सहित दर्जनों उपभोक्ताओं […]

बनियापुर : 33 हजार वोल्ट के तार में आयी तकनीकी गड़बड़ी को लेकर ब्रेकडाउन की वजह से बनियापुर में 20 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही. इस बीच विद्युत उपभोक्ताओं को गर्मी के मौसम में काफी परेशानी झेलनी पड़ी. रंजीत कुमार राय, कृष्णा राय, बाबूलाल महतो, अजय पासवान, फिरोज आलम, तस्लीम अंसारी सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि सोमवार की शाम 05 बजे जो बिजली गुल हुई, वो मंगलवार की दोपहर 12 बजे के बाद ही बहाल हो सकी.

इस दौरान पंखा, कूलर, मोटर सहित सभी आवश्यक सेवाएं बाधित रहीं. लगातार 20 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित होने से सबसे ज्यादा परेशानी मोबाइल धारकों को झेलनी पड़ी.
मोबाइल चार्ज करने को लेकर उपभोक्ता सुबह से ही यत्र-तत्र भटकते रहे. उपभोक्ताओं में इस बात को लेकर नाराजगी थी की आये दिन छोटी-बड़ी गड़बड़ी को लेकर घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है. वहीं अगर शाम के समय में कोई खराबी हो गयी, तो वह अगले दिन ही दूर हो पाती है. यह गर्मी के मौसम में परेशानी का सबब बना हुआ है.
इस संबंध में एसडीओ चंदन सिन्हा से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम आयी तेज आंधी-बारिश की वजह से कोल्लुआ पीएसएस और चैनपुर के बीच 33 हजार की मेन लाइन में आधा दर्जन से अधिक पोलों के तार टूट गये. वहीं 11 हजार वोल्ट के तार में भी जगह-जगह पर पेड़ की डाली टूटने से खराबी आ गयी थी. इसकी कार्यरत कर्मियों द्वारा युद्ध स्तर पर लगकर ठीक करते हुए आपूर्ति बहाल कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें