छपरा : छपरा-सोनपुर रेलखंड पर नयागांव और शीतलपुर स्टेशनों के बीच समपार संख्या एलसी-10/डी और दिघवारा बड़ागोपाल स्टेशन के बीच समपार संख्या एसी-17 पर लिमिटेड हाइट सबवे निर्माण को लेकर 11 जून की सुबह 9:10 से दोपहर 15: 10 बजे तक कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. इसके कारण एक दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं.
Advertisement
आज छपरा-सोनपुर रेलखंड पर छह घंटे तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन
छपरा : छपरा-सोनपुर रेलखंड पर नयागांव और शीतलपुर स्टेशनों के बीच समपार संख्या एलसी-10/डी और दिघवारा बड़ागोपाल स्टेशन के बीच समपार संख्या एसी-17 पर लिमिटेड हाइट सबवे निर्माण को लेकर 11 जून की सुबह 9:10 से दोपहर 15: 10 बजे तक कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. इसके कारण एक दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी […]
रद्द की गयी ट्रेनों में 55021/55022 सीवान-समस्तीपुर पैसेंजर, 55007/55008 गोरखपुर-पाटलिपुत्र पैसेंजर, 75221 सोनपुर-छपरा डेमू, 75202 छपरा-सोनपुर डेमू, 12529 पाटलिपुत्र लखनऊ एक्सप्रेस, 75203 सोनपुर-बथुआ बाजार पैसेंजर, 75204 बथुआ बाजार-सोनपुर, 12530 लखनऊ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 10 जून को आनंद विहार से खुलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस, 12 जून को सीतामढ़ी से खुलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस शामिल है.
वहीं 11 जून को 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति का परिचालन छपरा के बजाय मुजफ्फरपुर-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते होगा. ट्रेन में विद्युत इंजन के बदले डीजल इंजन लगाकर चलाया जायेगा. 11 जून को 11124 ग्वालियर बरौनी-छपरा जंक्शन पर आंशिक रूप से समाप्त होगी. यह ट्रेन 11123 बनकर छपरा से ग्वालियर के लिए खुलेगी.
दर्जनों ट्रेनों को 11 जून के दिन पुनर्निर्धारित करके चलाया जायेगा
इसके तहत 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय व स्थान से तीन घंटे 20 मिनट की देरी से खुलेगी. 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से खुलेगी. 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से खुलेगी. 15231 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस 3 घंटे लेट से खुलेगी. 15903 डिब्रूगढ़ चंडीगढ़ एक्सप्रेस 60 मिनट देरी से खुलेगी.
14617 सहरसा अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 75 मिनट देरी से खुलेगी. 18182 छपरा-टाटा एक्सप्रेस छपरा से एक घंटे की देरी से खुलेगी. 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से खुलेगी. 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस तीन घंटे 20 मिनट की देरी से खुलेगी. 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस मौर्य एक्सप्रेस चार घंटे देरी से खुलेगी. 13138 आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस आजमगढ़ से तीन घंटे देरी से खुलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement