21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसूलपुर में बैंक ऑफ इंडिया से ग्राहक के पैसे छीने, हंगामा

रसूलपुर (एकमा) : स्थानीय रसूलपुर चट्टी स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पैसे जमा करने आये एक ग्राहक दंपती से उचक्कों ने पचपन हजार रुपये उड़ा लिये. मामला गुरुवार की दोपहर 12:00 बजे का है, जब रसूलपुर निवासी रामबेलास साह अपनी पत्नी के साथ बैंक में पैसा जमा करने पहुंचे. तभी जमा फाॅर्म भरने […]

रसूलपुर (एकमा) : स्थानीय रसूलपुर चट्टी स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पैसे जमा करने आये एक ग्राहक दंपती से उचक्कों ने पचपन हजार रुपये उड़ा लिये. मामला गुरुवार की दोपहर 12:00 बजे का है, जब रसूलपुर निवासी रामबेलास साह अपनी पत्नी के साथ बैंक में पैसा जमा करने पहुंचे. तभी जमा फाॅर्म भरने के दरम्यान उचक्कों ने पैसे छीन लिये और भाग निकले. उचक्कों की संख्या तीन बतायी जाती है.

उधर पीड़ित दंपती ने बैंक प्रबंधक पर दुर्व्यवहार करने व उचक्कों की मिलीभगत से पैसे छीनवाने का आरोप लगाया है. पीड़ित दंपती का कहना है कि बैंक प्रबंधक ने साजिश के तहत बैंक परिसर से बाहर जाकर फाॅर्म भरने का दबाव बनाया और बाहर जाते ही उचक्कों ने पैसे उड़ा लिये. उधर, घटना के बाद ग्रामीणों ने बैंक पर हंगामा किया व प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी की.
घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर बीआर आलोक व प्रभारी थानाध्यक्ष दयानंद ओझा ने मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया. इस संबंध में बैंक प्रबंधक कमलेश कुमार ने सभी आरोपों को निराधार बताया है. पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही थी. ज्ञात हो कि बैंक ऑफ इंडिया से आये दिन ग्राहकों से पैसे ठगने, छीनने या लूट लेने की घटनाएं आम बन गयी है. इसी बैंक से दो साल पूर्व आलू व्यवसायी से तीन लाख रुपये हथियारबंद लुटेरों ने लूट लिये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें