बनियापुर : बकाया पैसा मांगने के विवाद में धारदार हथियार व लाठी डंडे से पीट-पीट कर युवक की हत्या कर दी. इस दौरान मृतक के भतीजे को भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मानोपाली चौक पर मंगलवार की देर रात को हुई. मृतक पंचमहला निवासी पैंतीस वर्षीय जीतेंद्र सिंह उर्फ जीतू सिंह बताया जाता है. बचाव में आये मृतक के तीन भतीजे संजीव कुमार सिंह, रवि सिंह व रोहीत कुमार सिंह पर भी जनलेवा हमला किया गया.
Advertisement
बकाया मांगने के विवाद में युवक की पीट-पीट कर हत्या
बनियापुर : बकाया पैसा मांगने के विवाद में धारदार हथियार व लाठी डंडे से पीट-पीट कर युवक की हत्या कर दी. इस दौरान मृतक के भतीजे को भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मानोपाली चौक पर मंगलवार की देर रात को हुई. मृतक पंचमहला निवासी पैंतीस वर्षीय जीतेंद्र […]
हमले में जख्मी संजीव कुमार की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, जिसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. जबकि जख्मी रोहित सिंह व रवि कुमार सिंह का इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है. मामले की प्राथमिकी जख्मी रोहित सिंह के फर्द ब्यान पर दर्ज की गयी है.
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष संजय प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. इधर घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया गया है कि साजिश के तहत नजीबा निवासी पवन सिंह, मिथुन प्रताप उर्फ कटिमन सिंह व राजेश सिंह घटना के दिन शाम को मेरे घर आये थे.
तीनों ने मेरे चचेरे भाई संजीव को बुलाकर अपने साथ ले गये. काफी देर तक उसके वापस नहीं लौटने पर खोजते हुए सभी मानोपाली चौक पर पहुंचे थे. वहां देखा कि नजीबा निवासी चंदन सिंह तथा पिंटु सिंह हाथ में फरसा लिए थे. दोनो ने चचेरे भाई पर जान मारने की नीयत से हमला कर दिया, जिसमें चचेरे भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
अपने चाचा के साथ जब हमलोग भाई की बचाव कर रहे थे तभी धारदार हथियार और रड का ताबर तोड़ प्रहार नामजदों ने कर दी. जख्मी होने से चाचा की घटना स्थल पर पर ही मौत हो गयी. मामले में नजीबा निवासी अजीत सिंह और धवरी निवासी उमाशंकर तिवारी सहित पांच अज्ञात लोगों को भी नामजद किया गया है. इधर युवक की मौत की सूचना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.
बुधवार को मृतक जितेंद्र सिंह की का शव गांव पहुंचते ही चीख पुकार मच गयी. पत्नी किरण देवी व बारह वर्षीय पुत्र विकास कुमार का विलाप देख लोगों की आंखें नम हो गयी. मृतका की पत्नी भी बार बार पछाड़े खाकर गिर रही थी.
मृतक की पत्नी को बुधवार की सुबह तक घटना की जानकारी नहीं हो पायी थी. वह पति के आने का इंतजार कर रही थी. जैसे ही पति की मौत की जानकारी उसे मिली वह गश्त खाकर गिर गयी. लोगों में इस निर्मम हत्या को लेकर काफी आक्रोश था. मौके पर पहुंची पुलिस से लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement