छपरा (सदर) : महाराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव में एक बार फिर मतदाताओं ने राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह को भारी मतों से जीत दिलायी है. प्रभुनाथ सिंह चौथी बार इस क्षेत्र से सांसद चुने जाने का रिकॉर्ड बनाने में सफल हुए हैं.
नीतीश के विकास व सुशासन के सारे दावे के बावजूद महाराजगंज में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व गत लोकसभा चुनाव 2009 में जदयू प्रत्याशी के रूप में लगभग ढाई हजार मतों से पराजित प्रभुनाथ सिंह के राजद में आने के बाद बेहतर तालमेल का परिणाम यह चुनाव साबित हुआ है.
इस परिणाम के आने के बाद अब जदयू को गंभीरता से हार का विश्लेषण करना होगा और इसमें हुई गलतियों को सुधारने का प्रयास करना होगा. यदि ऐसा नहीं हुआ, तो आगामी लोकसभा के आम चुनाव में नीतीश कुमार व उनके गंठबंधन के बीच आयी खटास का खामियाजा निश्चित तौर पर भुगतना पड़ेगा.
गत चुनाव में प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ने खुद कहा था कि इस चुनाव का राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर असर पड़ेगा. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी स्पष्ट तौर पर कहा था कि यह लड़ाई प्रभुनाथ सिंह तथा प्रशांत कुमार शाही के बीच नहीं, बल्कि नीतीश व उनके (लालू प्रसाद) बीच है.
* महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं ने प्रभुनाथ को जीत का सेहरा बांधा
* प्रभुनाथ सिंह चौथी बार बने इस क्षेत्र से सांसद
* जनता दल यू को लगा करारा झटका