छपरा (कोर्ट) : जालसाजी एवं फरेब कर एक विधवा की जमीन का नकली दस्तावेज तैयार करने तथा उसे बेच देने का एक मामला प्रकाश में आया है. मामला नगर थाना क्षेत्र के दहियावां टोला निवासी स्व कामेश्वर सिंह की पत्नी बबन कुंवर के साथ हुआ है.
इस संबंध में विधवा ने नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उसने दहियावां टोला निवासी मुन्ना सिंह, सीवान के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया बड़का गांव निवासी अभय कुमार सिंह और पुनीता कुमारी के अलावा गवाह राकेश कुमार सिंह, दहियावां टोला और छपरा निबंधन कार्यालय के कातिब पानापुर धेनुकी निवासी रवींद्र कुमार सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है.
महिला ने आरोप में कहा है कि मुन्ना सिंह ने सबों के साथ मिल जाली दस्तावेज तैयार करवाया और उनकी पुश्तैनी जमीन, जिसका खाता नंबर 59 है, का एक कट्ठा अभय सिंह और पुनीता कुमारी के नाम बेच दिया. इस जालसाजी में गवाह राकेश सिंह और कातिब रवींद्र सिंह ने उनकी मदद की. महिला ने आरोप में कहा है कि सबों ने षड्यंत्र रच, उसकी पुश्तैनी जमीन को हड़पने का प्रयास किया है.