छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा ग्रामीण जंक्शन के पास ट्रेन से कट कर मां-बेटी ने रविवार की देर शाम जान दे दी. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर रेलवे पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. देर शाम तक दोनों मां-बेटी की पहचान नहीं हो सकी है और रेलवे पुलिस इसकी जांच कर रही है.
रेल थानाध्यक्ष शिवशंकर यादव ने बताया महिला ने आत्महत्या की है या रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी है, यह पता नहीं चल पाया है. इस हादसे की जांच की जा रही है. आशंका है कि दोनाें मां-बेटी घटनास्थल के आसपास की ही रहनेवाली थी. रेल पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है.