23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांग से राशि वसूली के मामले में आयुक्त ने लिया संज्ञान

मढ़ौरा : स्थानीय बैंक ऑफ इंडिया के कर्मियों पर दिव्यांग युवक से नया पासबुक के लिए अतिरिक्त सुविधा शुल्क की उगाही की शिकायत का मामला तूल पकड़ने लगा हैं. पिछले तीन-चार दिनों से दैनिक अखबार में दिव्यांग युवक मढ़ौरा प्रखंड के अंवारी गांव निवासी शिवजी यादव का पुत्र विजय कुमार यादव के बैंक कर्मियों द्वारा […]

मढ़ौरा : स्थानीय बैंक ऑफ इंडिया के कर्मियों पर दिव्यांग युवक से नया पासबुक के लिए अतिरिक्त सुविधा शुल्क की उगाही की शिकायत का मामला तूल पकड़ने लगा हैं. पिछले तीन-चार दिनों से दैनिक अखबार में दिव्यांग युवक मढ़ौरा प्रखंड के अंवारी गांव निवासी शिवजी यादव का पुत्र विजय कुमार यादव के बैंक कर्मियों द्वारा परेशान करने की खबर पर बिहार राज्य निशक्त्तता आयुक्त कार्यालय ने संज्ञान ले लिया और मामले की बैंक से विभागीय जांच रिपोर्ट की मांग की हैं.

वहीं अखबार का कतरन संलग्न करते हुए निर्गत पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी सारण को भी प्रेषित कर आवश्यक कार्रवाई के लिये भी लिखा गया हैं. मालूम हो कि दिव्यांग युवक विजय कुमार यादव से पिछले ही दिन सोमवार को नया पासबुक बनाने के लिए बैंक कर्मियों ने निकासी की गयी राशि से डेढ़ सौ रुपये ले लिए थे. बाद में परिजनों के प्रतिवाद पर बैंक मैनेजर ने उगाही की राशि लौटवा दिया और नियमानुसार खाते से रुपये काटने की प्रक्रिया कर दिया,
जिसमें युवक के खाते से जीएसटी समेत एक सौ अठारह रूपये ऑटो सिस्टम से काटा गया. इस बात की जानकारी मीडिया में आने पर दैनिक समाचार पत्रो में दिव्यांग युवक से नये पासबुक के लिये डेढ़ सौ रुपये लेने की खबर प्रकाशित हो गयी. खबर प्रकाशित होने पर बैंक कर्मी आग बबूला हो गये और 29 अगस्त कों दिव्यांग को एक हजार की राशि निकालने बैंक जाने पर दुर्व्यवहार कर भागा दिया गया. दिव्यांग ने सीएसपी केंद्र से रूपये निकालने का प्रयास किया, लेकिन बायोमेट्रिक सिस्टम पर अंगुली घिसने के वजह से सर्च नहीं कर पाया, जिससे रुपये की निकासी नहीं हो पायीं. निराशा युवक स्थानीय एसडीओ विनोद तिवारी के कार्यालय भी गया, लेकिन अधिकारी से भेंट नहीं हो पाने पर बिना फरियाद सुनाये अपनी लिखित शिकायत कार्यालय कर्मियों को देकर वापस घर लौट गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें