21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायब डॉक्टरों पर कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन को लिखा

छपरा(सारण) : सदर अस्पताल के ओपीडी में एक साथ छह विभागों में गुरुवार को चिकित्सक नहीं पहुंचे. इस वजह से मरीज परेशान हो गये और हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गयी. चिकित्सकों के नहीं आने के कारण उपाधीक्षक डाॅ शंभूनाथ सिंह ने कमान संभाली. उन्होंने सभी मरीजों की जांच की और इलाज किया. एक साथ […]

छपरा(सारण) : सदर अस्पताल के ओपीडी में एक साथ छह विभागों में गुरुवार को चिकित्सक नहीं पहुंचे. इस वजह से मरीज परेशान हो गये और हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गयी. चिकित्सकों के नहीं आने के कारण उपाधीक्षक डाॅ शंभूनाथ सिंह ने कमान संभाली. उन्होंने सभी मरीजों की जांच की और इलाज किया. एक साथ सभी चिकित्सकों के ओपीडी से गायब होने को लेकर मरीजों में तरह-तरह की चर्चा होती रही. यह कोई पहली बार नहीं हुआ है और यह कोई नयी घटना नहीं है.

इस वजह से परेशान मरीजों ने उपाधीक्षक से शिकायत की. इस पर वहां पहुंचे उपाधीक्षक ने खुद मरीजों की इलाज शुरू कर दिया. उपाधीक्षक कक्ष के सामने मरीजों की लंबी कतार लग गयी. सदर अस्पताल के ओपीडी से अनुपस्थित रहने की घटना को उपाधीक्षक डाॅ शंभूनाथ सिंह ने काफी गंभीरता से लिया है और इस मामले में सभी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा सिविल सर्जन से की है. उपाधीक्षक डाॅ सिंह ने बताया कि अनुपस्थित चिकित्सकों की हाजिरी काट दी गयी है और उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कर्तव्य के प्रति लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार को भी लिखा जायेगा. उन्होंने बताया कि कर्तव्य के प्रति लापरवाह चिकित्सकों को बख्शा नहीं जायेगा. सदर अस्पताल के ओपीडी में महिला रोग विभाग, मेडिसिन विभाग, हड्डी एवं सर्जरी विभाग, गला रोग विभाग तथा चर्म रोग विभाग में चिकित्सक नहीं पहुंचे. महिला रोग विभाग में डाॅ विभासिनी प्रसार, मेडिसिन विभाग में डाॅ राकेश कुमार की ड्यूटी थी लेकिन दोनों चिकित्सक बिना सूचना के अस्पताल नहीं पहुंचे. हड्डी एवं सर्जरी विभाग में डाॅ एमके सिंह की ड्यूटी थी लेकिन वह अवकाश पर थे.

इस वजह से हड्डी एवं सर्जरी विभाग को मेडिसिन विभाग में जोड़ कर चलाना था परंतु मेडिसिन विभाग के डाॅ बिना बताये अनुपस्थित हो गये. चर्म रोग व गला रोग विशेषज्ञ के चिकित्सक सदर अस्पताल में नहीं हैं और दोनों पद रिक्त पड़े हुए हैं. कुष्ठ रोग विभाग में भी कोई चिकित्सक नहीं था.
क्या कहते हैं अधिकारी
अनुपस्थित चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा सिविल सर्जन से की गयी है और सभी चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं देने वाले चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार को भी लिखा जायेगा. मेडिसिन विभाग तथा हड्डी एवं सर्जरी विभाग में चिकित्सक दो दिनों से लगातार गायब थे.
डॉ शंभूनाथ सिंह, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, छपरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें