25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोचिंग जा रहे 12 वर्षीय छात्र को हाइवा ने कुचला, मौत

रविवार की अहले सुबह ट्यूशन पढ़ने जा रहा था छात्र. मृतक छात्र मुड़वा गांव के ही पूर्व टोला मठिया के पास रहने वाले विनोद कुमार साह के पुत्र के रूप में हुई है.

इसुआपुर. थाना क्षेत्र के मुडवां गांव में रविवार की अहले सुबह ट्यूशन पढ़ने जा रहे 12 वर्षीय सनी कुमार की हाइवा की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक छात्र मुड़वा गांव के ही पूर्व टोला मठिया के पास रहने वाले विनोद कुमार साह का प्रथम पुत्र है. वह सुबहछह बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहा था, तभी मुड़वाँ बाजार के बीचो-बीच हाइवा की चपेट में आ गया तथा उसके सर पर हाइवा का चक्का चढ़ गया, जिससे उसकी मृत्यु तत्काल हो गयी. मौत की खबर सुनते ही हजारों ग्रामीण मुड़वां बाजार पहुंच गए. बाजार में हाहाकार मच गया. इस बीच हाईवे के ड्राइवर को बाजार के लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिये छपरा भेज दिया. मौके पर पहुंचे मृतक की मां भाई बहन पिता तथा परिजनों के रोदन कुन्दरन से सभी लोगों की आंखें भींग गयी. वहीं जिला परिषद सदस्य छविनाथ सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अजय शाह, रामपुर अटौली मुखिया धनंजय पांडे, सरपंच ललन बैठा, पूर्व मुखिया अरविंद चौरसिया, श्रीभगवान बैठा, माकपा नेता गंगासागर राम, राजद के जिला उपाध्यक्ष तथा पैक्स अध्यक्ष राजेश राय, बीडीसी सदस्य हरिराम राम, गौतम शाह, धूप लाल राय डीलर, राजद के प्रखंड उपाध्यक्ष संतोष कुमार, महमद हफीज, रबिन्द्र श्रीवास्तव आदि ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.

पिकअप की ठोकर से बाइक में लगी आग

मशरक. थाना क्षेत्र के बेनछपरा गांव के पास सहाजितपुर मार्ग पर पिकअप की ठोकर से बाइक मे आग लग गयी. जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बाइक चालक मशरक थाना क्षेत्र के शिवरी गांव निवासी दिलीप गिरि बताया जा रहा है. घायल का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क जाम हो गया. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने सड़क जाम हटवाया. पुलिस ने बाइक एवं पिकअप को अपने कब्जे में लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें