तरैया : थाना क्षेत्र के महुली गांव स्थित बंसवाड़ी के पास सुनसान जगह पर एक खड़ी पिकअप वैन को देशी शराब के साथ तरैया थाना पुलिस ने जब्त किया. पिकअप वैन पर 54 गैलन व दो ड्रामों में 2290 लीटर देशी शराब लदी हुई थी. इस संबंध में तरैया थाने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र साह ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि 12 जुलाई को दोपहर में गुप्त सूचना मिली कि महुली गांव में देशी शराब लदी एक पिकअप वैन खड़ी है. इसके आधार पर एक टीम गठित की गयी. इसमें तरैया थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद,
इसुआपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पासवान, सअनि तरैया कपिलदेव प्रसाद व शस्त्र बल के साथ महुली गांव स्थित बंसवाड़ी की बगल में सुनसान जगह पर एक पिकअप वैन को पकड़ा गया. पिकअप वैन की तलाशी के दौरान पिकअप वैन पर दो ड्रम दो सौ लीटर तथा 54 गैलन 35 लीटर वाले में देशी शराब भरी हुई थी.
इसमें पिकअप वैन पर कुल 2290 लीटर देशी शराब बरामद हुई. पिकअप वैन चालक व शराब कारोबारी फरार थे. अज्ञात पिकअप वैन चालक व मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है. पुलिस द्वारा भारी मात्रा में देशी शराब पकड़े जाने की चर्चा जोरों पर है. वहीं अवैध देशी व अंग्रेजी शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप व्याप्त है.