क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत के लिए नहीं हुई पहल, परेशान होते रहे लोग
Advertisement
युवाओं की टोली ने श्रमदान कर दुरुस्त की सड़क
क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत के लिए नहीं हुई पहल, परेशान होते रहे लोग बनियापुर : सांसद से लेकर विधायक तक और स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक स्तर तक ग्रामीणों द्वारा गुहार लगाये जाने के बाद भी न तो सड़क दुरुस्त हुई न ही क्षतिग्रस्त पुलिया को दुरुस्त किया गया. यह स्थानीय लोगों के साथ-साथ कई […]
बनियापुर : सांसद से लेकर विधायक तक और स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक स्तर तक ग्रामीणों द्वारा गुहार लगाये जाने के बाद भी न तो सड़क दुरुस्त हुई न ही क्षतिग्रस्त पुलिया को दुरुस्त किया गया. यह स्थानीय लोगों के साथ-साथ कई अन्य गांव के लोगों के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है. मामला सरेया और कन्हौली मनोहर पंचायत की सीमा पर स्थित कन्हौली और मठिया गांव के मध्य स्थित गंडकी नदी बांध पर बने ईंटाकरण युक्त ग्रामीण सड़क की है. स्थानीय हरेंद्र पुरी, सुनील पुरी, धर्मेंद्र पुरी, मनोज पूरी, किशुनदेव पुरी, श्याम सुंदर पुरी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि विगत छह महीने से पुलिया क्षतिग्रस्त होने से हर समय दुर्घटना का भय बना रहता है. कई बार रात्रि प्रहर में बाइक सवार सहित पैदल यात्रियों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ा है.
बरसात के मौसम में तो स्थिति और भी दयनीय हो गयी है. इसको लेकर स्थानीय मुखिया सहित विधायक और सांसद को भी स्थिति से अवगत कराया गया. मगर अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क एनएच 331 स्थित गंडकी नदी बांध से निकलती है. जो कन्हौली, मठिया होती हुई हरपुर, पैगंबरपुर सहित कई अन्य गांवों को जोड़ती है. इसकी वजह से हर समय लोगों का आना-जाना लगा रहता है. सड़क पर बने गड्ढे और पुलिया क्षतिग्रस्त होने से लोगों को परेशानी हो रही है. चार पहिया वाहनों का परिचालन पूर्णतः ठप हो गया है. हालांकि राजू पुरी, रंजन पुरी, मीठू पुरी आदि युवाओं ने दिलेरी दिखाते हुए श्रम दान कर खाली खेत से मिट्टी को काटकर सड़क को भरकर कुछ हद तक आने-जाने के लिए दुरुस्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement