दिघवारा : छपरा-सोनपुर रेलखंड के मध्य दिघवारा पश्चिमी रेलवे ढाले से 300 गज की दूरी पर जहां टूटी पटरी पर मालगाड़ी के गुजरने की घटना हुई थी, उस जगह को रेलकर्मियों ने पूरी तरह से मरम्मत करते हुए फिट कर दिया है. गुरुवार को खबर छपने के बाद रेल प्रशासन हरकत में आया और घटना वाले स्थल पर तेजी से मरम्मत का कार्य पूरा किया गया. बता दें कि घटना के बाद प्रभात खबर ने दो अगस्त को टूटी पटरी से गुजर गयी मालगाड़ी शीर्षक के सहारे प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी.
खबर में पटरियों के रखरखाव को लेकर भी सवाल खड़े किये गये थे. खबर में इस बात का जिक्र किया गया था कि जिस जगह पर पटरी टूटने की घटना हुई उस डाउन ट्रैक पर सीमेंट के दो जर्जर स्लैब लगे थे, जिसे गुरुवार को आनन-फानन में बदला गया. टूटे स्लैब की जगह नया स्लैब लगाया गया. इसके अलावा टूटी हुई पटरी, जिसकी रेलकर्मियों ने तत्काल मरम्मत की थी उस पटरी की जगह गुरुवार की दोपहर नयी पटरी लगा दी गयी. साथ ही जिस जगह बुधवार को पटरी की मरम्मत हुई थी वहां पटरी पर लगी सभी चाबियों को भी बदल दिया गया है. दर्जन भर से अधिक रेलकर्मियों ने लगभग दो घंटों तक मरम्मती कार्य को पूरा कर पटरी के हेल्थ को पूरी तरह फिट कर दिया, जिससे उक्त स्थल पर दुर्घटना की आशंका कम हो गयी है.