18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे कर्मचारी के हत्या मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन के पूरब साढा ढाला के पास से पुलिस ने रेलवे कर्मचारी के हत्या मामले में वांछित दूसरे अपराधी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के सहवा गांव के निवासी बलराम पंडित का पुत्र सूरज कुमार पंडित है. रेल […]

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन के पूरब साढा ढाला के पास से पुलिस ने रेलवे कर्मचारी के हत्या मामले में वांछित दूसरे अपराधी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के सहवा गांव के निवासी बलराम पंडित का पुत्र सूरज कुमार पंडित है. रेल थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से एक चाकू और एक मोबाइल की बरामदगी की. बरामद मोबाइल में जिस सिम कार्ड का प्रयोग किया जा रहा था, रेलवे कर्मचारी कुलेंद्र भारती का है.

उन्होंने बताया कि नौ जुलाई को छपरा जंक्शन के पूर्वी यार्ड में रेलवे के दो कर्मचारियों को चाकू मारकर अपराधियों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसमें से एक रेलवे कर्मचारी की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मृतक सुनील कुमार मंडल था और दूसरा घायल कुलेंद्र भारती है. कुलेंद्र भारती का ही मोबाइल फोन लूटा गया था. लूट की मोबाइल के साथ दो दिनों पहले एक अन्य अपराधी पकड़ा गया था. पहले पकड़ा गया अपराधी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहिया गांव के निवासी राकेश कुमार सिंह है. उन्होंने बताया कि बलराम पंडित छपरा नगर थाना क्षेत्र के रौजा निवासी स्टूडियो संचालक का कैमरा लूटने के लिए लूट के सिम कार्ड का प्रयोग किया. उसने सबसे पहले काल करके कहा कि मेरी गर्ल फ्रेंड के साथ फोटो खींचना है. इसके लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में बुलाया और जब दीपक वहां गया तो, पुलिस को देख कर वह भाग गया. इस वजह से कैमरा लूटने की योजना नाकाम हो गयी.
बाद में दीपक ने बलराम को काल करके पूछा कि हम विश्वविद्यालय में गये तो, आप लोग नहीं मिले. इस पर बलराम ने सफाई दिया कि गर्लफ्रेंड के घर से काल आ गया था. इसलिए वह अपने घर चली गयी, जिसके कारण हम भी वापस लौट गये.

फिर अगले दिन उसने मेहिया फ्लाइओवर ब्रीज के पास बुलाया. जब वहां गया तो, बलराम ने दीपक से कैमरा लूटने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने लगा. इस पर बलराम ने कहा कि हम ही फोटो खींचने के लिए बुलाये थे और कैमरा लूटने का प्रयास किया. लेकिन दीपक बच निकला. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है और गिरफ्तार अपराधी से कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि हत्या के मामले में वांटेड दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें