छपरा (सारण) : हत्या व लूट के पांच मामलों में वांटेड अंतरप्रांतीय नट गिरोह के सरगना सरोज नट को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार अपराधी को पुलिस ने चार वर्षों से तलाश रही थी. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने एक देशी पिस्तौल तथा तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी जलालपुर थाना क्षेत्र के मंगोलापुर गांव के निवासी दीनानाथ नट के पुत्र सरोज नट है.
Advertisement
डकैती व हत्या मामलों में वांटेड नट गिरोह का सरगना हुआ गिरफ्तार
छपरा (सारण) : हत्या व लूट के पांच मामलों में वांटेड अंतरप्रांतीय नट गिरोह के सरगना सरोज नट को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार अपराधी को पुलिस ने चार वर्षों से तलाश रही थी. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ […]
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ अब तक पांच कांडों की जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गांव में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के घर से ढाई लाख रुपये तथा लाखों रुपये के आभूषण की लूट की घटना को सरोज नट ने अपने गिरोह के साथ मिलकर अंजाम दिया था. इसके पहले वर्ष 2016 में एकमा में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इसके अलावा वर्ष 2017 में सीवान जिले के दुरौंधा थाना क्षेत्र में डकैती की दो घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि वर्ष 2006 में जलालपुर में डकैती व हत्या की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था. वह जेल से छूटने के बाद दुरौंधा में दो, तरैया व अमनौर की एक-एक घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि सरोज नट को गिरफ्तार करने के लिए अमनौर थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था, जिसमें पुअनि विनोद कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. उन्होंने कहा कि यह सारण पुलिस के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है और पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी का नेटवर्क पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश व उत्तर बिहार के कई जिलों में फैला हुआ है और इसके गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस अपराधी की गिरफ्तारी से पांच महत्वपूर्ण कांडों का खुलासा हुआ है और इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की संभावना जगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement