Advertisement
दिघवारा : लाठीचार्ज के बाद दहशत में दिखे ग्रामीण, दुकानें रहीं बंद
दिघवारा : दरियापुर थाना परिसर के आसपास का क्षेत्र सोमवार को हत्या की घटना के बाद से दहशत में दिखा. वहीं शाम तक परसा शीतलपुर व दरियापुर नयागांव सड़क मार्गो पर वीरानगी की स्थिति रही. थाना के आसपास की सभी दुकानें पूरी तरह बंद दिखी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहा. अस्पताल परिसर में पहले […]
दिघवारा : दरियापुर थाना परिसर के आसपास का क्षेत्र सोमवार को हत्या की घटना के बाद से दहशत में दिखा. वहीं शाम तक परसा शीतलपुर व दरियापुर नयागांव सड़क मार्गो पर वीरानगी की स्थिति रही. थाना के आसपास की सभी दुकानें पूरी तरह बंद दिखी.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहा. अस्पताल परिसर में पहले मृतक के परिजनों का क्रंदन व फिर घायलों की चीख सुनने को मिली. एसपी के पहुंचने पर पुलिस ने शव के साथ अस्पताल के सामने सड़क जाम पर अड़े मृतक के घर की महिलाओं पर जमकर लाठियां बरसायी, जिसमें उसके घर के आठ लोग घायल हो गये. पुलिस ने पुरुषों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा.
इस दरम्यान पुलिस ने रास्ते से गुजरने वाले कई राहगीरों को पीटने से परहेज नहीं किया. लोग अपनी सफाई देते रहे फिर भी पुलिस कर्मियों का डंडा चलना नहीं थमा. पुलिस ने बीच-बचाव करने पहुंचे जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह को भी नहीं बख्शा और उनके साथ भी बदसलूकी की गयी.
हत्या होने पर मृतक के परिजनों के उग्र होने की खबर मिलने पर डीआईजी घटनास्थल पर पहुंचे और पंप के अन्य कर्मियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की. डीआईजी ने एसपी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं देर शाम तक एसपी हरकिशोर राय थाने में कैंप करते नजर आये. मृतक के गांव व पेट्रोल पंप के पास स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में दिखी.
39 बाइकों व 4 साइकिल को पुलिस ने किया जब्त
घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण बाइक से थाना परिसर पहुंचे थे, मगर जब स्थिति गंभीर हुई और एसपी ने खुद मोर्चा संभाल लिया तो सभी लोगों को जान बचाकर बाइक छोड़कर भागना पड़ा.
इसी क्रम में पुलिस ने 39 बाइक व 4 साइकिल को जब्त किया है. हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि रास्ते से गुजर रहे राहगीर भी जब पुलिस द्वारा लाठीचार्ज होते देखा तो बाईक छोड़कर भाग खड़े हुए, जिसकी बाइक को भी पुलिस जब्त कर थाने ले गयी.
पुलिस छावनी में तब्दील दिखा इलाका : घटना की जानकारी मिलने पर डीआईजी व एसपी के पहुंचने से थाना परिसर का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील दिखा. हर जगह पर खाकी वर्दी की ही भीड़ रही.
सोनपुर एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर रामकुमार सिंह समेत दिघवारा, अवतारनगर, नयागांव, परसा, मकेर, नयागांव, सोनपुर, डेरनी व भेल्दी थानों की पुलिस को भी मोर्चा संभालना पड़ा. इसके अलावे जिले से मंगवाये गये क्यूआरटी भी सक्रिय देखे गये. परसा-दरियापुर व दरियापुर-नयागांव सड़क मार्ग पर कई जगहों पर पुलिस की मुस्तैदी दिखी.
जब पुलिस द्वारा लाठीचार्ज हुई तो अफरातफरी की स्थिति मच गयी और लोग प्रखंड कार्यालय की ओर भागने लगे. किसी ने दुकान में छिपकर जान बचाया तो कोई हॉस्पिटल के अंदर भागता दिखा. पुलिस व भीड़ की इस नोक झोंक से दहशत की स्थिति दिखी. उधर स्थिति की गंभीरता को देखकर एसपी श्री राय देर शाम तक थाना परिसर में कैंप किये हुए थे.
ग्रामीणों की पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी भी हुए चोटिल
जब ग्रामीण उग्र हुए तो पहले पीएचसी को अपना निशाना बनाया और कई खिड़कियों के कांच तोड़ डाले गये. इसके बाद कई उग्र लोगों ने थाने पर पथराव किया और थाना के बगल में रखे लकड़ी के क्वार्टर को आग के हवाले कर अपने रोष का इजहार किया. फिर जमकर बवाल मचाया. इस दरम्यान पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा. आक्रोशित भीड़ की तरफ से हुई पत्थरबाजी में थानाध्यक्ष कुंज बिहारी समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए, जिनका इलाज पीएचसी में किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement