21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

मढ़ौरा : गौरा ओपी क्षेत्र के मसहां गांव में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या कर दी गयी. परिजनों की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है तथा मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्राथमिकी के अनुसार, मकेर के बबन यादव की पुत्री शोभा कुमारी की शादी […]

मढ़ौरा : गौरा ओपी क्षेत्र के मसहां गांव में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या कर दी गयी. परिजनों की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है तथा मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्राथमिकी के अनुसार, मकेर के बबन यादव की पुत्री शोभा कुमारी की शादी 2016 में मसहां निवासी विश्वनाथ राय के पुत्र सिकंदर राय के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही शोभा के पिता से दहेज की मांग की जा रही थी तथा उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा था.

इसके बारे में शोभा अपने मायके वालों को हमेशा बताती थी. मंगलवार को अचानक शोभा के परिजनों को किसी ने मोबाइल पर सूचना दी कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद परिजन शोभा के ससुराल पहुंचे और हत्या की आशंका होने पर स्थानीय थाने को सूचना दी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया और परिजनों के ब्यान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. परिजनों ने हत्या मामले में दो महिला समेत कुल पांच लोगों को नामजद किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रामबलेश्वर राय ने बताया कि मामला क्या है यह स्पष्ट पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने पर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें