छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने बीएड सत्र 2016-18 के फाइनल ईयर का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा दो से 10 जुलाई तक आयोजित की जायेगी. सारण जिले के सभी बीएड कॉलेजों में नामांकित छात्रों के लिए जगदम कॉलेज छपरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वहीं सीवान तथा गोपालगंज के बीएड कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों के लिए डीएवी कॉलेज सीवान को सेंटर बनाया गया है. प्रायोगिक परीक्षाएं 25 व 26 जून को महाविद्यालय स्तर पर आयोजित होंगी.
परीक्षा को लेकर सभी बीएड कॉलेजों के प्राचार्य को नोटिफिकेशन जारी किया गया है. बीएड द्विवर्षीय पाठ्यक्रम के अंतर्गत फाइनल ईयर में चाइल्डहुड एंड ग्रोइंग अप, कंटेंपररी इंडिया एंड एजुकेशन, लर्निंग एंड टीचिंग, लैंग्वेज एंड अक्रॉस द करिकुलम, अंडरस्टैंडिंग डिसिप्लिंस एंड सब्जेक्ट जेंडर, स्कूल एंड सोसाइटी तथा पेडागोग्य ऑफ स्कूल एंड सोसाइटी आदि विषयों की परीक्षा आयोजित की जायेगी.