दिघवारा/सोनपुर : प्रखंड के अंबिका भवानी मंदिर आमी में सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर मंदिर के उत्तरी छोर पर अवस्थित फुलवारी के हरे पेड़ों को काटने को लेकर स्थानीय लोगों ने तीसरे दिन बुधवार को अपना विरोध जताया. हालांकि प्रशासन के सामने उनलोगों की एक नहीं चली. कुछ लोगों के विरोध के चलते लगातार तीसरे दिन भी मंदिर परिसर पुलिस छावनी में बदला दिखाई पड़ा. प्रशासन के द्वारा उक्त स्थल पर गेस्ट हाउस के निर्माण के लिए नींव डलवाने के दौरान आस्थावान श्रद्धालुओं ने मां अंबिका सती उद्यान के हरे-भरे पेड़ों को काटने को लेकर बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के धार्मिक न्यासों के अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने डीएम को लिखे पत्र का हवाला देते हुए कार्य को शुरू नहीं करने की बात करते हुए गेस्ट हाउस के निर्माण कार्य का विरोध किया लेकिन प्रशासन के आगे उनकी एक नहीं चली.
कई बार नोक-झोंक की स्थिति भी आयी मगर पदाधिकारियों ने हर बार उग्र लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत करा दिया. बाद में स्थानीय लोगों द्वारा कार्य में विरोध की सूचना मिलने पर सोनपुर एसडीओ सुधीर कुमार दोपहर बाद मंदिर परिसर पहुंचे और अपनी उपस्थिति में जेसीबी से बगीचे को साफ कराया और फिर से काम प्रारंभ हो सका. एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि डीएम के आदेश पर कार्य शुरू हुआ है और इस कार्य में अनावश्यक रूप से विरोध करने वालों के
खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई होगी. उन्होंने स्थानीय लोगों को समझाते हुए कहा कि हर आदमी इस कार्य में सहयोग करे ताकि मंदिर व इसके आसपास की सुंदरता को बढ़ाया जा सके. इस अवसर पर दिघवारा सीओ जावेद आलम, सोनपुर इंस्पेक्टर रामकुमार सिंह, नगर पंचायत दिघवारा के ईओ शंकर प्रसाद थानाध्यक्ष सतीश कुमार, एसआई उमेश्वर कुमार सिंह समेत कई थानों के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.