छपरा (सारण) : दारोगा को चाकू मारकर मोटरसाइकिल लूटने वाले अपराधी को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. अपराधी के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा व कारतूस बरामद किया है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने नगर थाने में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मंगलवार को दी.
उन्होंने बताया कि गड़खा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अपराधी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नया टोला विशुनपुरा गांव के विनोद राय के पुत्र निराला कुमार तथा अकिलपुर थाना क्षेत्र के अकिलपुर गांव निवासी भोला राय के प्रमोद कुमार राय शामिल हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने सीवान जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी के एएसआई अनिल सिंह से 20 मई को सारण जिला के मुफस्सिल थाना के उमधा गांव के समीप मोटरसाइकिल लूट ली थी. उन्होंने बताया कि राहजनी कर ट्रक लूटने वाले गिरोह के दो अपराधियों को गड़खा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
दोनों अपराधियों को गड़खा थाना क्षेत्र के शिवरहिया गांव से ट्रक लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गड़खा थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जमे हुए हैं. सूचना मिलते ही गड़खा थाने की पुलिस ने शिवरहिया गांव के पास धावा बोल कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो अपराधी फरार हो गये.
गिरफ्तार दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो, पता चला कि इनके द्वारा 20 मई को सीवान के एएसआई पर चाकू से हमला कर उसकी मोटरसाइकिल लूटी गयी थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गिरोह काफी दिनों से जिले में सक्रिय है, जिसकी तलाश पुलिस कर रह थी और जैसे ही पुलिस को गुप्त सूचना मिली पुलिस तत्काल दो को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो भागने में कामयाब रहे.