Advertisement
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, प्राथमिकी दर्ज
मशरक. थाना क्षेत्र के पदुमपुर गांव में दहेज की खातिर एक नवविवाहिता की हत्या ससुरालवालों द्वारा किये जाने का मामला सामने आया है. ससुराल वालों द्वारा नवविवाहिता रेणु की हत्या कर आनन-फानन में शव को भी जला दिया गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस […]
मशरक. थाना क्षेत्र के पदुमपुर गांव में दहेज की खातिर एक नवविवाहिता की हत्या ससुरालवालों द्वारा किये जाने का मामला सामने आया है. ससुराल वालों द्वारा नवविवाहिता रेणु की हत्या कर आनन-फानन में शव को भी जला दिया गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में मृतक के पिता गोपालगंज जिला के करतालपुर गांव निवासी शिवजी सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि 22 जनवरी, 2017 को रेणु की शादी पदुमपुर निवासी मदन सिंह के पुत्र रंजीत सिंह से हिंदू रीति के साथ हुई थी
.
दहेज में सामर्थ्य के अनुसार नकद एवं सामान भी दिया गया था. लेकिन शादी के बाद से ही बाइक एवं दो लाख नकद लाने का दबाव बिटिया पर उसके ससुराल वाले बना रहे थे. इसके लिए प्रताड़ित भी करते थे. एक जून को रेणु ने पिता को मोबाइल से बताया कि ये लोग उसकी हत्या कर दूसरी शादी करने की बात कर रहे हैं. 2 जून के दोपहर में रेणु की हत्या कर बगैर सूचित किये शव को जला दिया गया.
जिसपर पिता ने शीघ्र ही पहुंचकर समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया. लेकिन ग्रामीणों की सूचना पर देर शाम पहुंचे पिता एवं अन्य ने जब बेटी के बारे में पूछा तो घरवालों ने उसके मरने की बात बतायी. देर रात दर्जनों ग्रामीणों एवं सगे संबंधियों के संग मशरक थाना पहुंच शिवजी सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसमें मदन सिंह, रंजन सिंह, रंजीता देवी एवं बबली सिंह को आरोपित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement