24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक बनने के लिए छह हजार इंजीनियरों ने िदये आवेदन

हाईस्कूलों में अतिथि शिक्षक के लिए लिये जा रहे आवेदन छपरा : उच्च विद्यालयों में अतिथि शिक्षक बनने के लिए सारण जिले में अबतक 8500 आवेदन प्राप्त हुए हैं. आवेदनों में लगभग छह हजार आवेदन उन अभ्यर्थियों के हैं जो बीटेक व एमटेक के आधार पर गणित, भौतिकी व रसायनशास्त्र विषय के लिये अतिथि शिक्षक […]

हाईस्कूलों में अतिथि शिक्षक के लिए लिये जा रहे आवेदन

छपरा : उच्च विद्यालयों में अतिथि शिक्षक बनने के लिए सारण जिले में अबतक 8500 आवेदन प्राप्त हुए हैं. आवेदनों में लगभग छह हजार आवेदन उन अभ्यर्थियों के हैं जो बीटेक व एमटेक के आधार पर गणित, भौतिकी व रसायनशास्त्र विषय के लिये अतिथि शिक्षक बनना चाहते हैं. लाखों रुपये खर्च कर इंजीनियर बनने वाले ऐसे अभ्यर्थियों में शिक्षक बनने की चाव देख काउंटर पर उपस्थित कर्मी व विभाग के पदाधिकारी भी हैरान हैं. अतिथि शिक्षक नियुक्ति के लिए जिला स्कूल स्थित आरएमएस कार्यालय में काउंटर बनाया गया है. आवेदन जमा करने के लिए रोजाना सैकड़ों की संख्या में विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं. काउंटर पर बढ़ती भीड़ व लंबी कतारों को देखते वह यहां पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है.
कौन हो सकते हैं अतिथि शिक्षक : स्नातकोत्तर प्रशिक्षित वैसे अभ्यर्थी जो एसटीईटी उत्तीर्ण हो, उन्हें अतिथि शिक्षक के मेधा सूची पैनल में पहली वरीयता दी जायेगी.
प्लस टू के वैसे स्तरीय सेवानिवृत्त शिक्षक जिनकी उम्र 65 वर्ष तक हो उन्हें द्वितीय वरीयता दी जायेगी. स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों को तृतीय वरीयता दी जायेगी. इसके साथ ही एमटेक बीटेक योग्यताधारी बीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को गणित, भौतिकी व रसायन में योग्य अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के आधार पर मेधा सूची के पैनल में शामिल किया जायेगा, परंतु प्रावधानों के अनुसार गणित, भौतिकी व रसायन विषय के लिए योग्य अभ्यर्थियों के अनुपलब्धता की स्थिति में संबंधित विद्यालय में उपलब्ध रिक्त स्वीकृत पद की सूचना देते हुए एमटेक एवं बीटेक योग्यताधारी अभ्यर्थियों की सेवा का अनुमोदन विभाग से प्राप्त करना होगा.
291 सीटों पर होगी नियुक्ति : सारण जिला में 291 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. जिनमें गणित से 63, जंतु विज्ञान से 14, वनस्पति शास्त्र से 33, रसायन शास्त्र से 68, भौतिकी से 73 व अंग्रेजी के 40 सीट रिक्त हैं. माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत जिला परिषद एवं विभिन्न नगर निकायों में स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
अतिथि शिक्षक के लिये आवेदन प्राप्त हो रहे हैं. नियुक्ति के संबंध में विभाग द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है. उसी अनुसार मेधा सूची प्रकाशित की जायेगी.
अमरेंद्र कुमार गोड़, डीपीओ, माध्यमिक शिक्षा
कदाचार करते 11 परीक्षार्थी पकड़ाये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें