18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट की घटनाओं में 30 लोग जख्मी

घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज छपरा(सारण) : शहर के प्रभुनाथ नगर मुहल्ले में मुहल्ले में भूमि विवाद के कारण दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि रिविलगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में 20 लोग […]

घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज

छपरा(सारण) : शहर के प्रभुनाथ नगर मुहल्ले में मुहल्ले में भूमि विवाद के कारण दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि रिविलगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में 20 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. यह घटना गुरुवार की है. प्रभुनाथ नगर मुहल्ले में तेरस राम की भूमि पर जबरन निर्माण कार्य करा रहे लोगों को मना करने दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया और घरों में घुसकर मारपीट की. इस दौरान तेरस राम के घर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया और हजारों की संपत्ति लूट ली. इस घटना में तेरस राम, उनकी पत्नी धर्मशीला देवी, पुत्र जयशंकर राम, सुरेंद्र राम, पुत्र वधू प्रमीला देवी, पुत्र जीतेंद्र राम घायल हो गये. इस घटना में दूसरे पक्ष के नीरज कुमार, दीपक कुमार, सूरजनाथ राम को भी चोटें आयी हैं.
इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. रिविलगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद के कारण गुरूवार को हिंसक झड़प हो गयी. दोनों पक्षों के 20 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए रिविलगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इस घटना में रतन मांझी की पत्नी सुगांति देवी, भगेरन मांझी के पुत्र वकील मांझी, रतन मांझी के पुत्र अरविंद मांझी, शिव प्रसाद मांझी की पुत्री प्रमिला कुमारी, रतन मांझी के पुत्र उपेन्द्र मांझी, वशिष्ठ मांझी, शिव प्रसाद मांझी के पुत्र शैलेश कुमार कुदन मांझी के पुत्र गौतम मांझी, चेतन मांझी के पुत्र धर्मेन्द्र मांझी, लखन मांझी की पत्नी जीरामति कुंवर, पूरन मांझी के पुत्र अमित मांझी, रतन मांझी के पुत्र जीतेन्द्र मांझी, अमरनाथ मांझी के पुत्र सुरत मांझी, कृष्णा मांझी के पुत्र रूपेश मांझी आदि समेत 20 शामिल हैं. दोनों पक्षों की ओर से रिविलगंज थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें