18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बराती व सराती दोनों भूमिका में रहेंगे सारणवासी

छपरा : 12 मई का दिन सारणवासियों समेत पूरे बिहार के लिए खास है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र व बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव तथा बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राजद के कद्दावर नेता चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं. लालू यादव […]

छपरा : 12 मई का दिन सारणवासियों समेत पूरे बिहार के लिए खास है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र व बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव तथा बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राजद के कद्दावर नेता चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं. लालू यादव पेरोल पर शादी समारोह में शामिल हो रहे हैं. हालांकि आज उन्हें हाईकोर्ट से छह सप्ताह के लिए बेल मिलने की भी सूचना है, जिससे विवाह समारोह का उत्साह चरम पर आ गया है.

युवा कार्यकर्ता तेज प्रताप अपने बड़े भाई की शादी में चारचांद लगाने की कोई कसर नही छोड़ना चाहते, वहीं मां राबड़ी देवी बहू के स्वागत में पलके बिछाये खड़ी हैं तो छोटे भाई तेजस्वी व बहनों में भी घर में भाभी के आगमन को यादगार बनाने की उत्सुकता देखने को मिल रही है. हालांकि सारण के लोग शादी तय होने के दिन से ही इस अवसर का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे. इंतजार वाजिब भी है, क्योंकि सारण की बेटी राज्य के इतने बड़े राजनीतिक घराने की बहू जो बनने जा रही है.

ऐसे में दूल्हे राजा का स्वागत और बेटी की विदाई दोनों ही जिम्मेदारियां सारणवासियों ने ली है, या यूं कहें कि सारण जिला इस शादी में दोहरी भूमिका में नजर आ रहा है. पार्टी के सांसद, विधायक और छोटे-बड़े सभी नेता शादी की तैयारियों में जुटे हैं. वहीं सारण के राजद नेता, पार्टी कार्यकर्ता व आमलोग दोनों पक्षों से मिले निमंत्रण से गद्गद होकर पूरी तैयारी के साथ पटना जाने को बेताब हैं. दोनों जोड़ों का गठबंधन सारण के लिए खास है भी. सारण लालू प्रसाद यादव की कर्मभूमि है. लालू यादव को सत्ता के शीर्ष तक पहुंचाने में जिले की अग्रणी भूमिका रही है.

लालू प्रसाद का सारण से गहरा नाता
वैसे लालू प्रसाद का इस जिले से नाता सोनपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और सारण संसदीय क्षेत्र के सांसद तक ही नहीं है, बल्कि संघर्ष के दिनों में इस जिले ने उन्हें जो संबल दिया है. इसका जिक्र खुद लालू यादव भी कई बार कर चुके हैं. वहीं चंद्रिका राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद के पुत्र हैं. बिहार सरकार में अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं. ऐसे में दोनों परिवारों के बीच इस वैवाहिक संबंध ने स्थानीय प्रतिनिधियों को उत्साहित होने का खास अवसर दिया है. मढ़ौरा से राजद विधायक जितेंद्र राय बताते हैं कि शादी को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की गयी हैं.
परिवार में बहू के आगमन से हर कोई खुश हैं. हमलोगों के लिए तो दोनों ही परिवार समान है. इस बात की खुशी जरूर है कि इस शादी में बराती और सराती दोनों बनने का मौका मिल रहा है. तरैया से राजद विधायक मुद्रिका राय दोनों ही भूमिका निभा रहे हैं. अपने परिवार के साथ तेजप्रताप की शादी में बाराती बनकर झूमेंगे भी और एक पिता की भांति ऐश्वर्या को आशीर्वाद देकर विदा भी करेंगे. कमोबेश जिले में अधिकांशतः राजद से जुड़े लोगों में इस बात की खुशी है कि तेज प्रताप वैवाहिक जीवन की शुरुआत करेंगे और भोज दोनों ही तरफ से खाने को मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें