जलालपुर : थाना क्षेत्र विशुनपुरा गांव में चंवर में ताड़ी पीने से मना करने को लेकर दो गुटों के बीच हुई चाकूबाजी में चाकू लगने से जहां एक पक्ष के भीष्म सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं मारपीट के दौरान चंदन मांझी भी चोटिल हो गये. घटना के बाद चाकू लगने की घटना परिजनों ने सुनते ही जख्मी व्यक्ति इलाज के लिए आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति देखते हुए उक्त व्यक्ति को पीएमसीएच रेफर कर दिया.
वहीं दूसरे पक्ष के चंदन का इलाज जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जिसके बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि समाचार प्रेषण तक दोनों पक्षों से किसी भी व्यक्ति द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, घटना तब घटित हुई जब पीड़ित लोटा लेकर शौच करने के लिए अपने घर से चंवर की तरफ जा रहे थे तभी चंवर में कुछ लोग ताड़ी पी रहे थे, जिसके बाद महिलाओं के आने की बात कह हो रही कहा सुनी इस कदर बढ़ गयी कि चाकूबाजी तक की नौबत आ गयी.