21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत प्रतिनिधियों को िमलेगी आपदा प्रबंधन की जानकारी

राज्य मुख्यालय के निर्देश पर प्रशिक्षण की तैयारी को ले डीएम ने 28 को छपरा में सभी बीडीओ, सीओ व एसडीओ की बुलायी बैठक छपरा (सदर) : अब आपदा प्रबंधन विभाग आपदा न्यूनिकरण कार्यक्रम के तहत पंचायत प्रतिनिधियों यथा मुखिया, सरपंच आदि को प्रखंड स्तर पर आपदा प्रबंधन की जानकारी, उससे निबटने तथा ग्रामीणों को […]

राज्य मुख्यालय के निर्देश पर प्रशिक्षण की तैयारी को ले डीएम ने 28 को छपरा में सभी बीडीओ, सीओ व एसडीओ की बुलायी बैठक

छपरा (सदर) : अब आपदा प्रबंधन विभाग आपदा न्यूनिकरण कार्यक्रम के तहत पंचायत प्रतिनिधियों यथा मुखिया, सरपंच आदि को प्रखंड स्तर पर आपदा प्रबंधन की जानकारी, उससे निबटने तथा ग्रामीणों को वित्तीय सहायता देने के संबंध में प्रशिक्षण देगा.
इसे लेकर जिला पदाधिकारी हरिहर प्रसाद ने 28 अप्रैल को जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर का डीसीएलआर, सभी सीओ तथा बीडीओ की बैठक बुलायी है, जिसमें पीएफएमएस (पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम) के तहत आपदा पीड़ितों को उनके एवं उनके परिजनों को अनुग्रह राशि उनके खाते में हस्तांतरित करने एवं पंचायत स्तर पर जागरूकता के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से जिले के चयनित, प्रशिक्षित, मुखिया-सरपंच के माध्यम से पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण के संबंध में तिथि के निर्धारण तथा आवश्यक व्यवस्था को लेकर समीक्षा होगी.
इस बैठक में गत माह बामेतिक पटना में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण में सारण से शामिल होने वाले सोनपुर के डीसीएलआर प्रत्येक प्रखंड के बीडीओ, एक-एक मुखिया तथा सरपंच जिन्हें पूर्व में प्रशिक्षण दिया गया है. उनके माध्यम से सभी पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाना है, जिससे आमजनों को विभिन्न आपदाओं के संबंध में जानकारी, उसके बचाव के उपाय बताये जायेंगे.
राज्य आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन विषय पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय प्रशिक्षण में प्रथम दिन पंचायत प्रतिनिधियों यथा मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य आदि को प्रशिक्षण के उद्देश्य,
प्राकृतिक आपदा के संबंध में सामान्य जानकारी आपदा के समय पेयजल, स्वच्छता, पोषण, स्वास्थ्य एवं बाल सुरक्षा संबंधी जानकारी एवं किये जाने वाले कार्य, सर्पदंश या अन्य आपदा यथा बाढ़ के समय पशुओं को बाहर निकालने, राहत एवं बचाव की तकनीकी का प्रदर्शन, भूकंप सुरक्षा हेतु मॉक ड्रील का आयोजन भी किया जायेगा. वहीं मानव जनित आपदाओं यथा नाव दुर्घटना, पानी में डूबने, सड़क दुर्घटना, आगलगी, भगदड़/भीड़, प्रबंधन एवं सुरक्षा के उपाय भी बताये जायेंगे.
इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों को सरकार के द्वारा निर्धारित सहायता राशि एवं उसकी प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी मास्टर ट्रेनर के माध्यम से दी जायेगी. प्रखंड स्तर पर आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण के बाद दूसरे दिन प्रशिक्षण लेने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा.
कहते हैं पदाधिकारी
आपदा न्यूनीकरण कार्यक्रम के तहत सभी पंचायत प्रतिनिधियों को प्रखंड स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण विभिन्न आपदाओं, उनसे बचाओ एवं राहत के संबंध में दिया जायेगा. इसे लेकर 28 अप्रैल को जिले के सभी बीडीओ, सीओ, एसडीओ तथा अन्य प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर की बैठक बुलायी गयी है.
शिवकुमार पड़ित, प्रभारी प
दाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन,सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें