नगरा : खैरा थाना क्षेत्र के बाड़ी धोबवल गांव की 13 वर्षीया एक लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. अपहृता के पिता ने मंगलवार को खैरा थाने में मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि मामला 15 अप्रैल की रात का है. अपहृत लड़की के पिता तिलक समारोह में तकिया गांव गये हुए थे सुबह जब वह तिलक से घर वापस आये तो लड़की की मां ने लड़की के गायब होने की जानकारी पिता को दी. पिता ने काफी खोजबीन की. उसके बाद भी लड़की नहीं मिली.
लगातार सभी सगे संबंधियों एवं संभावित जगहों पर खोज करायी गयी, तो कुछ अता-पता नहीं चला. आवेदन में खैरा थाना क्षेत्र के बाड़ी धोबवल गांव से शादी की नीयत से लड़की के अपहरण किये जाने की आशंका व्यक्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी है. आवेदन में खैरा थाना क्षेत्र के सकिनान धूपनगर गांव के छह व्यक्तियों को आरोपित किया गया है.
आवेदन में लिखा गया है कि उनकी लड़की को शादी की नीयत से लुटेरा राउत, साधु राउत, सुरेंद्र राउत तथा उनकी पत्नी, गोवर्धन राउत तथा उनकी पत्नी द्वारा अपहरण किया गया है. लड़की के पिता के आवेदन पर खैरा में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. खैरा थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है.