29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निधार्रित मूल्य की 20 फीसदी के भुगतान पर किसानों को मिलेगा मूंग का बीज

जिले को 443 क्विंटल मूंग का बीज मिला, 80 फीसदी सब्सिडी पर मिलेगा किसानों को गर्मी में भी खेतों में हरियाली तथा मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के उद्देश्य से किसानों के बीच होगा वितरण छपरा (सदर) : सारण जिले में गरमा फसल के तहत मूंग के बीज की आपूर्ति बिहार राज्य बीज निगम तथा […]

जिले को 443 क्विंटल मूंग का बीज मिला, 80 फीसदी सब्सिडी पर मिलेगा किसानों को

गर्मी में भी खेतों में हरियाली तथा मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के उद्देश्य से किसानों के बीच होगा वितरण
छपरा (सदर) : सारण जिले में गरमा फसल के तहत मूंग के बीज की आपूर्ति बिहार राज्य बीज निगम तथा एनएससी ने करा दी है. जिले में निर्धारित लक्ष्य 443 क्विंटल के तहत पर्याप्त मूंग का बीज जिले को उपलब्ध हो गया है. जिला कृषि पदाधिकारी राजाराम मंडल के अनुसार, गर्मी के मौसम में खेतों में हरियाली तथा भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के उद्देश्य से ही 80 फीसदी सब्सिडी पर मूंग के बीज का वितरण किसानों में किया जायेगा.
किसानों को सब्सिडी की राशि नकद मिलेगी, प्रत्येक पैकेट चार केजी का
जिला कृषि पदाधिकारी की माने तो किसानों को जिले में चार चयनित पंजीकृत बीज विक्रेता एजेंसियों के माध्यम से मूंग के बीज की बिक्री विभिन्न प्रखंडों में की जायेगी, जिसमें किसान 80 फीसदी सब्सिडी राशि के अलावा 20 फीसदी राशि नकद देकर मूंग का बीज खरीदेंगे. शेष 80 फीसदी राशि विभागीय स्तर पर एजेंसी को मिलेगी. सारण जिले में विभाग ने विभिन्न प्रखंडों के लिए चार एजेंसियों का चयन किया है. जो विभिन्न प्रखंडों में बीज उपलब्ध करायेगी. इन चार एजेंसियों में मढ़ौरा की मुन्ना लाल गुप्ता खाद बीज भंडार, लहलादपुर में ऑन शिव फर्टिलाइजर, दरियापुर में संजय खाद बीज भंडार तथा बनियापुर में शत्रुघ्न प्रसाद खाद बीज भंडार शामिल हैं. विभागीय जानकारी के अनुसार, सरकार ने मूंग के बीज का एक सौ रुपया प्रति किलो निर्धारित किया है. जिला स्तर पर प्रत्येक एजेंसी को चार से पांच ब्लॉक आवंटित किये गये हैं.
जो एजेंसी प्रत्येक प्रखंड में अपने संबंधित सब डीलर के माध्यम से किसानों को बीज उपलब्ध करायेगी. किसानों को बीज खरीदने के लिये सबसे पहले डब्लू-डब्लू-डब्लू डॉट एग्रिकल्चर बिहार जीओवीडॉट इन पर पंजीयन ऑनलाइन करना होगा. इसके बाद आवेदन देकर ही बीज की खरीदारी करनी होगी. प्रत्येक पैकेट चार किलो का होगा जिससे आधा एकड़ जमीन में मूंग बोया जा सकता है. आवेदन के दौरान किसानों को अपना एक बैंक पासबुक का नंबर देना होगा. जिससे भविष्य में कृषि योजनाओं से संबंधित लाभ की राशि किसान के खेत में भेजी जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें