इलाज के लिए ले जाने के दौरान गयी जान
Advertisement
चैता के दौरान चाकूबाजी में एक की गयी जान
इलाज के लिए ले जाने के दौरान गयी जान मृतक के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी, छह नामजद मशरक : थाना क्षेत्र के बंगरा काली स्थान के पास सोमवार की रात चैता कार्यक्रम के दौरान नर्तकी पर नोट लुटाने के विवाद को लेकर हुई मारपीट व चाकूबाजी में जख्मी एक व्यक्ति की मौत हो गयी. […]
मृतक के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी, छह नामजद
मशरक : थाना क्षेत्र के बंगरा काली स्थान के पास सोमवार की रात चैता कार्यक्रम के दौरान नर्तकी पर नोट लुटाने के विवाद को लेकर हुई मारपीट व चाकूबाजी में जख्मी एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना तब हुई जब चैता के दौरान नर्तकी पर नोट बरसा रहे बंगरा डीह टोला गांव निवासी छोटे लाल ठाकुर के इस कार्य से कुछ लोग नाराज हो गये. पहले उसकी जमकर पिटाई करने के बाद चाकू मारकर जख्मी कर दिया. लहूलुहान जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए मशरक सीएचसी में लाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा.
इस संबंध में मृतक व्यक्ति के पिता अमावस ठाकुर के फर्द बयान पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें चंदेश्वर महतो, धनंजय महतो, रमेश महतो, नागेश्वर महतो, अर्जुन महतो सभी बंगरा पश्चिम टोला गांव निवासी सहित बंगरा डीह टोला गांव निवासी विपिन सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि बंगरा काली स्थान स्थित चंदेश्वर महतो के शेखर साउंड दुकान में रह रहे छोटे लाल ठाकुर ने हाल ही में काम छोड़ा था. दर्ज प्राथमिकी में दुकान छोड़ने के बाद एक साजिश के तहत उसकी हत्या किये जाने की आशंका जतायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement