न्योता में शािमल होकर घर लौट रहा था मृतक
Advertisement
सड़क पर अचानक आयी नीलगाय, हादसे में मौत
न्योता में शािमल होकर घर लौट रहा था मृतक दरियापुर : प्रखंड क्षेत्र के सुअरा गांव निवासी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सिंह के पिता शत्रुघ्न सिंह की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. यह घटना तब घटी जब वे एक न्योता में शामिल होकर मंगलवार रात्रि बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी […]
दरियापुर : प्रखंड क्षेत्र के सुअरा गांव निवासी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सिंह के पिता शत्रुघ्न सिंह की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. यह घटना तब घटी जब वे एक न्योता में शामिल होकर मंगलवार रात्रि बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क अचानक नीलगाय के आने से उनकी बाइक की टक्कर हो गयी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर किया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृदुभाषी शत्रुघ्न सिंह की मौत की खबर पर माहौल गमगीन हो गया. स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने घटना की जानकारी मिलने पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत दुखद खबर है कि हमारे अभिन्न सहयोगी और क्षेत्र के एक कर्मठ समाजसेवी शत्रुघ्न सिंह जी अब हमारे बीच नहीं रहे.
सूचना पर रूडी ने अपने प्रतिनिधि ई सत्येंद्र सिंह, श्री कामेश्वर ओझा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह और जिला उपाध्यक्ष श्री निरंजन शर्मा को अस्पताल भेजा और परिजनों से दूरभाष पर बात कर सांत्वना दी. बुधवार को आमी घाट पर उनकी अंत्येष्ठी हुई जिसमें रूडी के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि के साथ ही जिला उपाध्यक्ष डॉ अजित राय, पूर्व जिला पार्षद विजय नारायण सिंह, शिक्षक नेता संजय सिंह, मंटू सिंह और स्थानीय भाजपा नेता शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement