छपरा(सारण) : नगर थाना क्षेत्र के सलेमपुर माधो बिहारी लेन मुहल्ले के में चोरी करने की नीयत से घुसे चोर को गृहस्वामी ने रंगेहाथ पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. घटना सोमवार की रात की है. गिरफ्तार चोर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घारू टोला निवासी सुरेंद्र साह के पुत्र विक्की साह बताया जाता है. नगर थानाध्यक्ष राजीव नयन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चोर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गृहस्वामी अमर चौधरी की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है
और गिरफ्तार चोर को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात में करीब दो बजे अमर चौधरी के घर में चोरी करने की नियत से विक्की साह घुस गया. इस दौरान गृहस्वामी की नींद खुल गयी और चोर भागने लगा जिसे शोर गुल सुनकर आस पास के लोगों ने पहुंच कर पकड़ लिया.