पटेढ़ा व एकमा की चार दुकानों में चोरों ने दिया अंजाम
Advertisement
लाखों रुपये की संपत्ति ले चंपत हुए चोर
पटेढ़ा व एकमा की चार दुकानों में चोरों ने दिया अंजाम नगरा/एकमा : खैरा थाना क्षेत्र के पटेढा चौक पर स्थित मोबाइल दुकान में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर एक लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. बताते चले कि अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के मोबाइल व समान चुरा लिये. थाने में […]
नगरा/एकमा : खैरा थाना क्षेत्र के पटेढा चौक पर स्थित मोबाइल दुकान में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर एक लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. बताते चले कि अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के मोबाइल व समान चुरा लिये. थाने में एक आवेदन देकर कहा कि मोबाइल एवं रिपेयरिंग के लिए रखे मोबाइल चुरा ली है. सभी सामान की कीमत लाखों रुपये बताये जा रही है. घटना की सूचना पर दुकानदार रंजन कुमार जब सुबह दुकान पर पहुंचे तो दुकान की हालत देखकर हैरान रह गये, उक्त दुकानदार ने तत्काल सूचना खैरा थाने को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची खैरा पुलिस ने मामले की जांच की, साथ ही डॉग स्क्वायर्ड की टीम भी पहुंची.
परंतु, पुलिस को कुछ भी सुराग नहीं मिल पाया. घटना के बाद दुकानदार ने बताया कि वह रात्रि में दुकान बंद करके अपने घर चला गया. सुबह बाजार के लोगों ने दुकान का ताला टूटा हुआ देख कर इसकी सूचना दुकानदार को दी. दुकानदार रंजन कुमार ने बताया कि दुकान में रखे सैमसंग सहित कई मोबाइल प्रिंटर चार्जर की चोरी कर ली गयी है. एकमा संवाददाता के अनुसार, छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर एकमा कचहरी बाजार के समीप मोटर पार्टस के तीन दुकान का ताला तोड़कर कर कुछ अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली. बताया जाता हैं कि अज्ञात चोरों ने प्रमोद सिंह, जितेंद्र शर्मा तथा पप्पू शर्मा की दुकान का ताला बारी-बारी से तोड़कर पचास हजार नकद समेत हजारों रुपये के मोटर पार्टस के सामान की चोरी कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement