Advertisement
शीतलहर का कहर : ठंड से कांपा जिला, पारा 6.1 डिग्री पर
न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस रहा मध्य एवं उच्च विद्यालयों को पूर्वाह्न 10 बजे से तीन बजे तक चलाने का आदेश छपरा (सदर) : भीषण ठंड के मद्देनजर डीएम के आदेश पर सारण के डीईओ ने सभी प्राथमिक विद्यालयों को 19 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है. वहीं […]
न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस रहा
मध्य एवं उच्च विद्यालयों को पूर्वाह्न 10 बजे से तीन बजे तक चलाने का आदेश
छपरा (सदर) : भीषण ठंड के मद्देनजर डीएम के आदेश पर सारण के डीईओ ने सभी प्राथमिक विद्यालयों को 19 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है. वहीं छठी कक्षा एवं उससे ऊपर के कक्षाओं का संचालन पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक करने का निर्देश दिया है. डीईओ के पत्र के अनुसार, इनमें सभी मध्य एवं माध्यमिक स्तर के विद्यालय निजी हो या सरकारी पर यह आदेश लागू होगा. डीईओ का पत्र देर रात प्रसारित होने के बाद बुधवार को अधिकतर सरकारी व निजी विद्यालयों में कक्षाओं का संचालन पूर्व के निर्धारित समय से शुरू हुआ. परंतु, एक से पांचवीं तक के कक्षाओं के संचालन बंद करने के आदेश के बाद धीरे-धीरे सभी जगह 11 बजते-बजते प्राथमिक विद्यालय चाहे निजी हो या सरकारी बंद हो गये.
निकली धूप, दिन में ठंड से कुछ राहत
भीषण ठंड के बीच ऑड-इवेन के आधार पर एक दिन पूरे दिन भीषण ठंड व शीतलहर के बाद दूसरे दिन दोपहर के बाद दो-तीन घंटे के लिए धूप निकल जा रही है जिससे लोगों को दिन में कंपकंपाती धूप से राहत मिल रही है. सुबह में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्यिसस रहा. परंतु, भारी कुहासे के कारण जैसे-जैसे चढ़ते गया. दोपहर तक ठंड में बढ़ोतरी हुई.
ठंड हवाओं के बीच शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली बच्चों को कांपते हुए विद्यालय जाते देखा गया. हालांकि दिन में दोपहर बाद तीन घंटे से ज्यादा के लिए धूप निकलने के बाद तापमान में वृद्धि हुई तथा तापमान बढ़कर 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. हालांकि प्रतिदिन शाम ढलते ही वातावरण में कुहासे व ठंड के कारण एक ओर जहां अधिकतर लोग गांव से लेकर शहर तक अपने-अपने घरों में दुबक जाते हैं. वहीं जैसे ही धूप निकलती है ठंड से राहत के लिए धूप में बैठकर राहत महसूस करते हैं. गुरुवार को भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के कारण जिला प्रशासन एवं अन्य सरकारी कार्यालयों के अधिकतर पदाधिकारियों के एकमा में होने की वजह से अधिकतर कार्यालयों में एक तो ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों की कमी रही.
वहीं पदाधिकारियों की मुख्यालय में नहीं रहने से अधिकतर कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली तथा वे धूप में बैठकर धूप का आनंद उठाते देखे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement