11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलासा : किशोरी की जहर देकर की गयी थी हत्या

छपरा (सारण) : जिले के मशरक थाना क्षेत्र के घोघिया शेखपुरा गांव के चंवर में सरसों की खेत से बरामद किशोरी के शव की पहचान दूसरे दिन भी नहीं हो सकी है. इस मामले में अहम तथ्य का खुलासा हुआ है कि किशोरी की हत्या जहर देकर की गयी है और उसके विसरा को प्रिजर्व […]

छपरा (सारण) : जिले के मशरक थाना क्षेत्र के घोघिया शेखपुरा गांव के चंवर में सरसों की खेत से बरामद किशोरी के शव की पहचान दूसरे दिन भी नहीं हो सकी है. इस मामले में अहम तथ्य का खुलासा हुआ है कि किशोरी की हत्या जहर देकर की गयी है और उसके विसरा को प्रिजर्व कर लिया गया है, जिसे विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जांच के लिए मुजफ्फरपुर भेजा जायेगा. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया तथा पोस्टमार्टम में इसका खुलासा हुआ है कि किशोरी की मौत जहर से हुई है.

किशोरी को जहर देकर उसकी हत्या की गयी है या किशोरी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली? यह जांच का विषय बना हुआ है और पुलिस के लिए यह मामला अबूझ पहेली बनी हुई है. इस घटना को लेकर कई तरह की बातें चर्चा में है. सवाल यह है कि किशोरी ने आत्महत्या कर ली तो उसके शव को खेत में लाकर किसके द्वारा फेंका गया. किशोरी के शव को पुलिस ने जहां से बरामदगी की, उससे एक किलोमीटर बगल में 8 जनवरी को एक छात्रा की हत्या गैंगरेप के दौरान कर दिया गया.
इस मामले में तीन दिनों के अंदर पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया. लेकिन पुनः एक किशोरी की हत्या कर शव को सरसों की खेत में फेंके जाने की घटना के बाद लोगों में सनसनी फैल गयी. 24 घंटे के बाद भी इस मामले में पुलिस को कोई महत्वपूर्ण सफलता नहीं मिली है. थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि किशोरी की शव का पहचान नहीं हो सका है.
पुलिस इसकी जांच कर रही है. उन्होंने बताया किशोरी की मौत जहर से हुई है और उसके विसरा को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि यह हत्या है या आत्महत्या करने के भय से परिजनों ने शव को फेंक दिया था. इस बिंदू पर पुलिस जांच कर रही है.
घोघिया शेखपुरा गांव के चंवर में सरसों की खेत में किशोरी की िमली थी लाश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें