छपरा (सदर) : पूरे दिन धूप नहीं निकलने एवं तेज ठंडी हवाओं के कारण शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग ठिठुरते देखे गये. सुबह में हल्की सर्द हवाओं के साथ फुहार के रूप में शीतलहर चलने से लगातार पूरे दिन कनकनी बनी रही. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री रहा. वहीं, दिन में अधिकतम 16 डिग्री रहा. ठंड के कारण बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, विभिन्न चौक-चौराहों पर गरीब एवं बेघर ठंड से जूझते देखे गये. वहीं भीषण ठंड को देखते हुए डीएम हरिहर प्रसाद ने जिले के सभी प्रखंडों के सीओ तथा अन्य शहरी निकाय के कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अलाव जलाने की समीक्षा की.
इस दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अलाव के लिए स्थान चिह्नित कर अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होनेवाले सार्वजनिक स्थलों यथा बस पड़ाव, अस्पताल, बाजार, रेलवे के निकास द्वार आदि पर अलाव जलाने के साथ उसकी फोटो खिंचकर प्रतिवेदन के साथ व्हाट्सएप करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आम जनजीवन पर ठंड का प्रतिकूल असर पड़ा है.
खासकर गरीब एवं बेघर लोग ज्यादा परेशान हैं. साथ ही सामाजिक सुरक्षा कोषांग के माध्यम से छपरा सदर, मढ़ौरा तथा सोनपुर अनुमंडल में कंबल क्रय के लिए आवंटित सात लाख 32 हजार की राशि से कंबलों का क्रय एवं वितरण करने का निर्देश दिया. डीएम के निर्देश के बाद पूरे प्रखंड में लगभग एक सौ स्थानों पर अलाव जलाये जाने की सूचना है. वहीं, बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी से प्राप्त सूचना के आधार पर अलाव जलाने की व्यवस्था के साथ 15 बेड वाले रैन बसेरा के भी गरीब एवं बेघरों के लिए कार्यशील होने की बात बतायी. डीएम के कड़े रुख के बाद नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी ने विभिन्न चौक-चौराहों पर कर्मियों को लगाकर अलाव जलाने की व्यवस्था करते देखे गये. बैठक में आपदा प्रबंधन के प्रभारी पदाधिकारी शिवकुमार पड़ित, सदर डीसीएलआर सह सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी संजीव कुमार व सभी सीओ उपस्थित थे.