18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से 254 बोतल विदेशी शराब पुिलस ने की बरामद

छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने छापेमारी कर पूरबिया एक्सप्रेस ट्रेन से 254 बोतल विदेशी शराब बरामद की. रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर खड़ी डाउन पूरबिया एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल कोच में छापेमारी की. इस दौरान ट्रेन […]

छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने छापेमारी कर पूरबिया एक्सप्रेस ट्रेन से 254 बोतल विदेशी शराब बरामद की. रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर खड़ी डाउन पूरबिया एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल कोच में छापेमारी की. इस दौरान ट्रेन से सात बैग लावारिस हालत में बरामद किये गये जिसमें 254 बोतल विदेशी शराब मिली. बरामद शराब हरियाणा की बनी हुई है और उसकी कीमत 50 हजार रुपये है.

रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक शाहनवाज हुसैन ने बताया कि बरामद शराब को उत्पाद विभाग की टीम को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पूरबिया एक्सप्रेस ट्रेन से विदेशी शराब ले जायी जा रही है. इसी सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने छापेमारी की. इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आशंका है कि रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को देख कर शराब की तस्करी करने वाले फरार हो गये. इसकी जांच की जा रही है.

बताते चलें कि पिछले 15 दिनों में छपरा जंक्शन पर राजकीय रेलवे पुलिस तथा रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने दस खेप शराब बरामद की है और आधा दर्जन शराब कारोबारी गिरफ्तार किये गये. खास कर तीन बार पूरबिया एक्सप्रेस ट्रेन से शराब बरामद की गयी. लगातार शराब की बरामदगी तथा शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी से पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है.रसूलपुर संवाददाता के अनुसार पुलिस ने मंगलवार की देर संध्या गुप्त सूचना के आधार पर रसूलपुर चट्टी स्थित चैनपुर पथ पर एक घर में छापेमारी कर अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार युवक द्वारका प्रसाद का पुत्र दिलीप प्रसाद बताया जाता है. थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज के पास से 180 एमएल की 15 बोतल 8पीएम ब्रांड की व्हि स्की बरामद किया गया है.

नशे में धुत युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा : दाउदपुर (मांझी). स्थानीय बाजार पर एक दुकानदार से नशे में धुत युवक जबरन रंगदारी मांगने पर लोगों ने युवक को पकड़ और थाना पुलिस को सौंप दिया. लोगों का आरोप था कि दुकानदार द्वारा विरोध करने पर युवक ने दुकानदार को एक थप्पड़ जड़ दिया जिसे देख आसपास के लोग युवक को पकड़ लिया. घटना को देख पुलिस मौके से युवक को दबोच लिया.
इस संदर्भ में दुकानदार ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया. पकड़ा गया युवक सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के कचनार गांव निवासी बालेश्वर पासवान का पुत्र विकास कुमार पासवान बताया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें