छपरा/सोनपुर : कम्युनिस्ट नेता व तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार विधान पार्षद रहे जयमंगल सिंह का निधन मंगलवार की सुबह उनके पैतृक गांव बाजितपुर में हो गया. वे 103 वर्ष के थे. उनके निधन की सूचना मिलते ही चारों ओर शोक की लहर दौड़ गयी. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लग गया. एमएलसी व शिक्षक नेता केदार पांडेय, व डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें वामपंथी विचारधारा का प्रखर-पुरोधा बताया तथा इसे एक अपूरणीय क्षति की संज्ञा दी.
वहीं सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजाजी राजेश ने संघ भवन में एक शोक सभा आयोजित कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उधर, भाकपा अंचल सचिव ब्रज कुमार शर्मा की अध्यक्षता में शोकसभा की गयी, जिसमें जिला सचिव रामबाबू सिंह, चुल्हन प्रसाद सिंह, राजेश्वर दास, नथुनी राम, कैलाश सहनी, धनंजय सिंह, राजनारायण शर्मा, विनय कुमार सिंह, गोपालपुर पंचायत के मुखिया नरोत्तम कुमार सिंह बबलू, अजय सिंह, सुनील कुमार सिंह, बहादुर राय, संजीव चौधरी आदि ने श्रद्धांजलि दी.