छपरा(सारण) : जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव में आपसी विवाद के कारण दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष की घटना में दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को पानापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. यह घटना शुक्रवार की रात की है. बताया जाता है कि धेनुकी गांव के चंद्रिका राय और भागनारायण के परिजनों के बीच सुबह में कहासुनी के साथ विवाद शुरू हुआ. चंद्रिका राय की खेत में भागनारायण राय की बकरी फसल को नुकसान कर दी.
इसकी शिकायत चंद्रिका राय के परिजनों ने भागनारायण राय के परिजनों से की. इसके बाद से ही विवाद शुरू हो गया और दोनों पक्षों के बीच तनातनी होने लगी. देर शाम को जब घर के पुरुष सदस्य घर पहुंचे तो उनके बीच भी कहासुनी के साथ झड़प शुरू हो गयी और देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चलने लगे जिसमें चंद्रिका राय के पक्ष के सात लोग और भागनारायण राय के पक्ष के पांच लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है और पुलिस इसकी जांच कर रही है. घायलों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है.