छपरा : रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष पीडीआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने अपने जन्मदिन पर रोट्रेक्ट सारण सिटी को धोती-कुर्ता, साड़ी, ट्रैक सूट, पैंट, शर्ट, ऊनी बंडी आदि वस्त्र बांटे. वस्त्र दान के पश्चात रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि मानवता की सेवा करना सबसे बड़ी सेवा है. अगर किसी कोे दुख पहुंचाने का काम करते हैं
तो आप का भला नहीं हो सकता है. दुखी इंसान के चेहरे पर मुस्कुराहट लाना इससे बड़ी समाज सेवा कोई और नहीं हो सकती है. रोट्रेक्ट क्लब कार्यालय सारण सिटी ने वस्त्र दान का बीड़ा उठा कर सही मायने में मानवता का परिचय दिया है. वस्त्र वितरण के मौके पर टुन्ना कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप, कोषाध्यक्ष उज्वज्ल रमण, निकुन्ज कुमार, सदस्य अभिषेक कुमार आदि अपनी महती भूमिका निभायी.