मांझी : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर स्थित मांझी रेलवे पुल पर एक युवक का शव सोमवार की सुबह बरामद किया गया. बरामद शव की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के सुघर छपरा गांव निवासी पशु चिकित्सक सुकदेव यादव के पुत्र राकेश यादव के रूप में की गयी है. वह सऊदी अरब में नौकरी करता था. वह कुछ दिन पहले ही घर आया था. मांझी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर इसकी जांच शुरू कर दी है. शव को मांझी रेलवे पुल से बरामद किया गया. उसके पॉकेट से मांझी से बलिया का रेलवे टिकट बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार, वह अपने घर से बलिया जा रहा था. वह उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार हुआ था.
आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस दौरान अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट के दौरान ट्रेन से ढकेल दिया होगा. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और इसकी जांच की जा रही है. इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. परिजनों के अनुसार, घर से बलिया दोस्त से मिलने की बात कह कर राकेश निकला घर से था. परिजन रात में पूरी रात मोबाइल पर संपर्क करना चाहे तो संपर्क नहीं हो सका. सुबह में रेल पुल के पास एक शव होने की सूचना मिली. जब परिजन पहुंचे तो शव को देख कोहराम मच गया. मृतक को दो पुत्रियां तथा एक पुत्र हैं. सबसे छोटी पुत्री एक साल की है. मृतक विदेश में रह रहा था.