प्रतियोगिता . राज्यस्तरीय हैंडबॉल टूर्नामेंट के फाइनल का हुआ आयोजन
Advertisement
बेगूसराय को हराकर पटना की टीम विजयी
प्रतियोगिता . राज्यस्तरीय हैंडबॉल टूर्नामेंट के फाइनल का हुआ आयोजन बनियापुर : प्रखंड मुख्यालय के खेल मैदान में चल रहे राज्यस्तरीय हैंडबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में कड़ी मशक्कत के बाद पटना की टीम ने बेगूसराय की टीम को पराजित कर खिताब पर अपना कब्जा जमाया. अब विजेता टीम पटना राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हैंडबॉल प्रतियोगिता […]
बनियापुर : प्रखंड मुख्यालय के खेल मैदान में चल रहे राज्यस्तरीय हैंडबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में कड़ी मशक्कत के बाद पटना की टीम ने बेगूसराय की टीम को पराजित कर खिताब पर अपना कब्जा जमाया. अब विजेता टीम पटना राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हैंडबॉल प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी. विजता टीम ने खेल मैदान में अपने जीत पर जमकर जश्न मनाया एवं टीम के सभी खिलाड़ियों को एक दूसरे को बधाई दी व खुशी का इजहार किया. फाइनल मैच बेगूसराय एवं पटना के बीच खेला गया,
जिसमें पटना की टीम ने निर्धारित एक घंटे में 36 गोल दागे जबकि बेगूसराय की टीम मात्र 26 गोल दाग सकी और पटना की टीम ने 12 गोल से खिताब पर अपना कब्जा जमाया. मैच के रेफरी सह तकनीकी पदाधिकारी धर्मशीला ने बताया कि क्वार्टर फाइनल मैच से चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं जिसमें सारण, बेगूसराय, बिहार पुलिस एवं पटना की टीमें शामिल थीं.
सेमीफाइनल के पुल ए में सारण टीम का मुकाबला बेगूसराय टीम के बीच हुआ जिसमें बेगूसराय की टीम ने 32 गोल किया. जबकि सारण की टीम महज 25 गोल ही दाग पायी और बेगूसराय की टीम सात गोल से फाइनल में प्रवेश कर गयी. वहीं पुल बी में बिहार पुलिस टीम का मुकाबला पटना की टीम से हुई जिसमें पटना की टीम ने 28 गोल दागा वहीं बिहार पुलिस टीम मात्र 20 गोल ही कर पायी . पटना की टीम आठ गोल की बढ़त से फाइनल में प्रवेश किया. बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार विजेता टीम के संजीव कुमार के नाम पर रहा. वहीं बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार बेगूसराय टीम के हरिओम को मिला. इस अवसर पर विजेता टीम को शील्ड प्रदान करते हुए जिला पर्षद अध्यक्ष मीना अरुण ने कहा कि हार-जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं इसलिए जीत से न तो अति उत्साहित होना चाहिए न ही हार से हतोत्साहित. मढ़ौरा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार राय ने खेल को अनुशासन का पाठशाला बताया और कहा कि खेल मैदान में खिलाड़ियों को मिलने वाले लक्ष्य के प्रति समर्पण, टीम भावना एवं व्याप्त अनुशासन को जिंदगी में अपनाकर कोई भी व्यक्ति कितना भी बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकता है. सारण जिला जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने विजेता टीम को देश स्तर पर आयोजित टूर्नामेंट में चयनित होने की कामना करते हुए शुभकामना दी. अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के स्वागताध्यक्ष धनंजय सिंह ने किया. अध्यक्षता सारण जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह तथा संचालन सचिव संजय कुमार सिंह ने किया. मौके पर उपस्थित लोगों में बीडीओ दीपक कुमार,थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, सहाजितपुर थानाध्यक्ष रामविनय पासवान, सीपीएस के निदेशक हरेंद्र सिंह, हम नेता अजीत सिंह, प्रमोद सिंह, मुखिया नागेंद्र प्रसाद,रवींद्र कुमार राम,राममनोहर सिंह सहित दर्जनों थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement