25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधा दर्जन लूटकांडों का पुलिस ने किया खुलासा

लूटपाट में शामिल एक अपराधी गिरफ्तार, चार अन्य की तलाश में जुटी छपरा(सारण) : जिले के चार थाना क्षेत्रों में दो माह के अंदर हुई आधा दर्जन लूट की घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है और इस मामले में शामिल एक अपराधी गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने […]

लूटपाट में शामिल एक अपराधी गिरफ्तार, चार अन्य की तलाश में जुटी

छपरा(सारण) : जिले के चार थाना क्षेत्रों में दो माह के अंदर हुई आधा दर्जन लूट की घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है और इस मामले में शामिल एक अपराधी गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूट की एक बाइक तथा एक मोबाइल भी बरामद की है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सोमवार को दी. उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को अपराधियों ने दाउदपुर थाना क्षेत्र के रूसी बरेजा गांव के प्रभाष पुरी से हथियार के बल पर बाइक व मोबाइल लूट ली थी. उन्होंने बताया कि दो माह के अंदर रिविलगंज, मांझी, दाउदपुर,
एकमा थाना क्षेत्रों में करीब आधा दर्जन लूट की घटनाएं हुई थीं. इन मामलों में अपनी संलिप्तता गिरफ्तार अपराधी ने स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी के गिरोह में पांच अपराधी शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधी जनता बाजार थाना क्षेत्र के जगतपुर तरवारा निवासी वारजन अली के पुत्र सिकंदर अली उर्फ रिजवान है. उन्होंने बताया कि अपराधी को उसके ससुराल जलालपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर रूदलपुर गांव से गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि लूट की मोबाइल को सर्विंलांस पर रखा गया था और उसी मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था और जिनमें दाउदपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, जनता बाजार थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, बनियापुर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, सहाजितपुर व कोपा थानाध्यक्ष के अलावा दाउदपुर थाना के पुअनि रवींद्र कुमार, सअनि भिखारी राम, जवाहर राम शामिल थे. उन्होंने बताया कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास में लूट की घटना, एकमा थाना क्षेत्र के पचुआ में बंधन बैंक के कर्मचारी से लूट, समेत कई अन्य घटनाओं में गिरफ्तार अपराधी की संलिप्तता रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को जेल भेजा जा रहा है और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें