छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-बलिया रेल खंड पर स्थित गौतम स्थान स्टेशन पर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को राजकीय रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने विदेशी शराब की 56 टेटरा पैक बरामद की है. रेल थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से विदेशी शराब लेकर आ रहा था. वह पटना जिले के दुधिया अकिलपुर गांव के गणेश सिंह का पुत्र भरत सिंह है.
उन्होंने बताया कि वाराणसी से छपरा आने वाली 55014 पैसेंजर ट्रेन से बैग में शराब लेकर आ रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्कर को गौतम स्थान स्टेशन पर गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि छापेमारी गौतम स्थान स्टेशन तैनात जीआरपी के जवान वाहिद अली भी शामिल थे. उन्होंने बताया कि नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है और गिरफ्तार शराब कारोबारी को जेल भेजा जा रहा है.