दिघवारा : जाको राखे साइयां,मार सके न कोई. जी हां,उपरोक्त पंक्तियां सोमवार की देर रात्रि छपरा -पटना मुख्य सड़क मार्ग पर दरियापुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर पावर ग्रिड के समीप चरितार्थ होती दिखी,जब एक लक्जरी कार व बिजली पोल लदे ट्रैक्टर की टक्कर में बिजली का पोल कार के आर-पार हो गया, मगर उस पर सवार कोई यात्री हताहत नहीं हुआ,
बस सभी को हल्की चोटें आयीं,जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. मिली जानकारी के मुताबिक पटना के चांदमारी रोड निवासी सुनील कुमार गुप्ता अपनी हुंडई क्रेटा कार(बीआर 01 सीएक्स 5769) पर पत्नी समेत दो बच्चे को लेकर छपरा से पटना लौट रहे थे. तभी अनियंत्रित कार ने शीतलपुर ग्रिड के समीप बिजली पोल लदे ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयावह थी कि बिजली का एक पोल कार के अगले शीशे से घुसते हुए पिछले शीशे से पार कर गया. इस घटना में कार पर सवार सभी लोग झुक गये,
जिससे उनलोगों को हल्की चोटें आयीं और सभी बाल-बाल बच गये. घटना के बाद सभी घायल इलाज कराने अन्यत्र चले गये. घटना की सूचना मिलने पर दिघवारा थानाध्यक्ष सतीश कुमार व दरियापुर थानाध्यक्ष श्रीचरण राम ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. दरियापुर पुलिस ने रिमोट से संचालित होने वाली क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया है.