Advertisement
इंस्पेक्टर के कार्यालय में सीबीआई ने की छापेमारी
सोनपुर : सोनपुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम में तैनात रेलवे सुरक्षा बल के एक इंस्पेक्टर दिलीप कुमार सिंह के कार्यालय एवं आवासीय परिसर पर पटना से आयी सीबीआई की टीम ने छापेमारी की. सीबीआई की सात सदस्यीय टीम ने सबसे पहले मंडल निरीक्षक टू दिलीप कुमार सिंह के मंडल मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम […]
सोनपुर : सोनपुर रेल मंडल मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम में तैनात रेलवे सुरक्षा बल के एक इंस्पेक्टर दिलीप कुमार सिंह के कार्यालय एवं आवासीय परिसर पर पटना से आयी सीबीआई की टीम ने छापेमारी की.
सीबीआई की सात सदस्यीय टीम ने सबसे पहले मंडल निरीक्षक टू दिलीप कुमार सिंह के मंडल मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम कार्यालय में उन से सर्च वारंट पर हस्ताक्षर करवाया और जांच प्रारंभ की. उसके बाद सीबीआई की टीम उन्हें लेकर स्टेशन गेट स्थित रेलवे सुरक्षा बल के बैरक में पहुंची.
बैरक में ही निरीक्षकों का रेस्ट हाउस है. जानकारी के अनुसार, टीम अहले सुबह से ही इंस्पेक्टर की रेकी कर रही थी. सबसे पहले सीबीआई ने फोन कर उक्त इंस्पेक्टर को सोनपुर बुलाया. इसके बाद टीम के सदस्य शनिवार को लगभग दस बजे मंडल कार्यालय स्थित आरपीएफ के कंट्रोल रूम में पहुंची.
इसी कंट्रोल रूम के वे इंचार्ज थे. उक्त इंस्पेक्टर हाजीपुर रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर महेंद्र चौधरी के निलंबित होने पर वहां के पद का प्रभार लिया लिया था. इस टीम का नेतृत्व सीबीआई की इंस्पेक्टर रूबी चौधरी कर रही थी.
लगभग दोपहर 11:58 बजे सोनपुर रेलवे स्टेशन गेट स्थित रेलवे सुरक्षा बल के बैरक स्थित रेस्ट हाउस में सीबीआई का सर्च ऑपरेशन तकरीबन 2:25 बजे तक चलता रहा. इसी बीच उक्त इंस्पेक्टर से पूछताछ का सिलसिला जारी रहा. मिली जानकारी अनुसार, सीबीआई की ये रेड शनिवार को एक साथ धनबाद सहित उक्त इंस्पेक्टर के लगभग छह ठिकानों पर चल रहा था. मामला आय से अधिक संपत्ति अर्जित किये जाने का बताया जाता है.
रेड के बाद बैरक से बाहर निकले टीम के सदस्यों ने इस छापेमारी के संबंध में पूछे जाने पर कुछ भी बताने से इन्कार किया. इधर, सीबीआई की टीम के वापस पटना प्रस्थान करने के उपरांत उक्त इंस्पेक्टर दिलीप कुमार सिंह ने इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि सीबीआई को मेरे खिलाफ कुछ भी नहीं मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement