परसा : थाना क्षेत्र के पोखरपुर नहर के समीप अज्ञात अपराधियों ने जन वितरण विक्रेता के पुत्र को गोली मार फरार हो गये. घायल युवक डेरनी थाना क्षेत्र के खजौली गांव निवासी लाल गिरि का पुत्र रवि कुमार गिरि बताया जाता है. युवक के घायल होने की भनक उस समय लगी, जब आसपास के ग्रामीण शौच करने के लिए नहर से बांध की तरफ गये.
कराहते हुए युवक को देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. इसकी सूचना ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद को दूरभाष पर दी, जिसके बाद पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायल युवक का पटना में उपचार जारी है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल युवक को परसा थाना क्षेत्र के मुजौना बाजार से चमचम साह की किराना दुकान से चोरी करने के आरोप में कांड संख्या 87/17 अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था,
जिसके आलोक में पुलिस युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जो हाल ही में जेल से छूटकर घर आया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. युवक तथा उसके परिजन के बयान आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. पुलिस घटना को लेकर छानबीन कर रही है. घटना के बाद स्थानीय सांसद सह पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने दूरभाष पर पीड़ित परिजन से बात कर सहयोग करने की बात कही. घटना की सूचना पर भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह, सांसद कार्यालय प्रभारी बलराम तिवारी, अनिल सिंह ने पटना पहुंच पीड़ित परिजन से मुलाकात कर मदद करने का आश्वासन दिया. मालूम हो कि घायल युवक डेरनी थाना क्षेत्र के खजौली गांव निवासी जन वितरण दुकानदार लाल गिरि का पुत्र रवि कुमार गिरि बताया जाता है.